10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दम घुटने से हुई थी नीतू की मौत

दुखद . सोमवार को कमरे में मृत मिली थी नीतू, आरोपित घर छोड़ फरार नीतू की मौत के मामले में उसकी मां के बयान पर पुलिस ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मंगलवार को शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. सूत्रों के अनुसार, उसकी मौत दम घुटने से हुई है. वहीं नीतू की […]

दुखद . सोमवार को कमरे में मृत मिली थी नीतू, आरोपित घर छोड़ फरार

नीतू की मौत के मामले में उसकी मां के बयान पर पुलिस ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मंगलवार को शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. सूत्रों के अनुसार, उसकी मौत दम घुटने से हुई है. वहीं नीतू की छह वर्षीया बेटी ने भी पुिलस को बताया कि मम्मी को पापा ने मारा, जिससे वह फर्श पर गिर गयी.
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के बिनोदपुर निवासी अनिल अग्रवाल की पत्नी नीतू की मौत दम घुटने से हुई थी. इस संबंध में मृत नीतू की मां के बयान पर पुलिस दहेज उत्पीड़न में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. मंगलवार को नीतू के शव का पोस्टमार्टम हुआ. सूत्र बताते हैं कि नीतू की मौत दम घुटने से हुई है. आशंका जतायी जा रही है कि उसके मुंह को तकिया से दबा कर हत्या की गयी है. नीतू की छह वर्षीया पुत्री ने भी अपने पिता पर मां की पीट-पीट कर हत्या करने की बात कही है.
नीतू की मां पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की डेगुंआ झाड़ निवासी रुक्मिणी देवी ने हत्या को लेकर दामाद अनिल अग्रवाल, ससुर मोतीलाल अग्रवाल, सास व अन्य को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. रुक्मिणी ने पुलिस को बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने बीस लाख रुपये दहेज मांगा था. इसको लेकर वह अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट करते आ रहे थे. 23 अप्रैल को दामाद अनिल ने उन्हें फोन पर धमकी भी दी कि अगर 20 लाख रुपये नहीं देना है, तो अपनी पुत्री को साथ लेकर जाओ. सोमवार की शाम उन्हें सूरत में रहने वाली भतीजी ने घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही वह अपने पुत्र विक्रम के साथ कटिहार नीतू के ससुराल पहुंचीं. नीतू का कमरा बंद था तथा वह मृत पड़ी थी. इसके बाद नगर थाना पुलिस को सूचित किया गया. नीतू को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बाद से ही नामजद आरोपित फरार हैं.
छह वर्षीया गौरी बोली, पापा ने मम्मी को मारा
नीतू की छह वर्षीया पुत्री गौरी ने नगर थाना पुलिस को बताया कि उसके पापा बात-बात पर मम्मी को पीटते थे. रविवार की रात को भी पापा ने मम्मी की पिटायी की, जिससे वह फर्श पर गिर गयी और फिर नहीं उठी. नीतू को एक पुत्री गौरी व दो पुत्र एक चार साल का व दूसरा दो साल का है. नीतू अौर अनिल की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें