वैन में बैठे थे लगभग 10 बच्चे
Advertisement
स्कूली वाहन से गिरे बच्चे अभिभावकों में आक्रोश
वैन में बैठे थे लगभग 10 बच्चे कटिहार : सोमवार को एक निजी स्कूली वैन से बच्चे को घर छोड़ने के क्रम में चूड़ी पट्टी से एमजी रोड की ओर जाने के क्रम में वैन के पीछे बैठे तीन बच्चे वैन से जमीन पर गिर पड़े. इससे तीनों के माथे व शरीर के अन्य हिस्सों […]
कटिहार : सोमवार को एक निजी स्कूली वैन से बच्चे को घर छोड़ने के क्रम में चूड़ी पट्टी से एमजी रोड की ओर जाने के क्रम में वैन के पीछे बैठे तीन बच्चे वैन से जमीन पर गिर पड़े. इससे तीनों के माथे व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आयी है. स्कूली वैन पर सवार वर्ग यूकेजी का छात्र वैभव अग्रवाल के सर में ज्यादा चोट लगने से उसे निजी क्लिनिक में ले जाया गया. मौके पर आये वैभव अग्रवाल के पिता मनोज अग्रवाल व अन्य बच्चे के अभिभावक ने खलासी को पकड़ लिया.
और स्कूल प्रशासन से दूरभाष पर बात करने लगे कि जबतक स्कूल प्रशासन के लोग घटना स्थल पर नहीं पहुंचेंगे तबतक स्कूल वैन को जाने नहीं दिया जायेगा. मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि खलासी अगर पीछे बच्चों के साथ बैठता तो यह घटना नहीं होती. खलासी ड्राइवर के साथ आगे बैठा था. स्थानीय लोगों ने जब ड्राइवर से लाइसेंस की मांग की तो वह कहने लगा आज लाइसेंस घर पर ही छूट गया है. मौका देखते ही घटना स्थल से ड्राइवर व खलासी फरार हो गया. लोगों ने खलासी को पकड़कर रखा था. स्कूल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दूसरे स्कूल वैन को भेजकर बच्चों को उनके घर पहुंचवाया. वैन में लगभग 10 बच्चे बैठे थे. मौके पर अभिभावक गोढ़ी टोला निवासी शंभू कुमार सिंह, देवाजीत मुखर्जी के पिता दीपक कुमार व नजदीक रहने वाले बच्चे के पिता आकर अपने-अपने बच्चे को साथ घर ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement