अपराध. महिला से दिनदहाड़े लूटे थे आभूषण
Advertisement
लूटपाट व छेड़खानी मामले में पांच धराये
अपराध. महिला से दिनदहाड़े लूटे थे आभूषण कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला में बीते शनिवार को महिला रेल कर्मचारी के साथ दिनदहाड़े पिस्तौल दिखाकर लूटकांड के मामले में नगर थाना पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, तीन कारतूस सहित 10 […]
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला में बीते शनिवार को महिला रेल कर्मचारी के साथ दिनदहाड़े पिस्तौल दिखाकर लूटकांड के मामले में नगर थाना पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, तीन कारतूस सहित 10 किलो गांजा जब्त किया है. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने रविवार की शाम नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि शनिवार को शहर के ड्राइवर टोला में तीन अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर महिला के साथ छेड़छाड़ की थी तथा एक अन्य मामले में स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी भी की गयी थी. पुलिस उक्त दोनों मामले का कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट
गयी थी. शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के उत्तम सिंह पिता दूधनाथ सिंह तीनगछिया बालु टोला, मो सम्मी, अशोक कुमार दास उर्फ छत्री दास, भोला कुमार, एवं सहयोगी एवं आश्रयदाता रूपेश गोप तेजा टोला सहायक थाना क्षेत्र निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आरोपितों के पास से एक पिस्टल, एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस तथा दस किलो गांजा जब्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement