23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज नहीं, परेशानी

रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने की वजह से लोगों को आवागमन में हो रही घोर परेशानी. कटिहार : कटिहार शहर चारों ओर से रेलवे लाइन से घिरा हुआ है. जिसके कारण जिस ओर से भी सड़क गुजरती है उसे रेलवे लाइन को पार करना ही पड़ता है. रेल लाइन पर ओवरब्रिज का […]

रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने की वजह से लोगों को आवागमन में हो रही घोर परेशानी.
कटिहार : कटिहार शहर चारों ओर से रेलवे लाइन से घिरा हुआ है. जिसके कारण जिस ओर से भी सड़क गुजरती है उसे रेलवे लाइन को पार करना ही पड़ता है. रेल लाइन पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने की वजह से लोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी से निदान दिलाने की दिशा में वर्षों से लोग मांग करते आ रहे हैं लेकिन आज तक सार्थक पहल नहीं हो सकी है.
इस दिशा में न जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान है न ही जिला प्रशासन का ही. ऐसे में सड़कों से गुजरने वालों को रोजाना घंटों अपना समय रेलवे फाटक के गिरने से बरबाद करना पड़ता है. गौरतलब है कि रेलवे गुमटी पर ट्रेन के गुजरने से पूर्व ही फाटक गिर जाता है. जिससे छोटे बड़े सभी वाहन फाटक के उठने के इंतजार में रेलवे लाइन के दोनों ओर आधा घंटे से अधिक समय तक खड़े रहते है. बिहार सरकार व रेल प्रशासन की उदासीनता की वजह से अबतक कटिहार के विभिन्न जगहों पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे कटिहार वासियों को रोजाना इस समस्या को झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है.
गोशाला रेलवे गुमटी पर सबसे अधिक लगता है जाम : गोशाला रेलवे गुमटी कटिहार के सबसे व्यस्त गुमटी है. जहां हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन व शहरवासी गुजरते हैं. गोशाला रेलवे फाटक मनिहारी से कटिहार आने वाली सड़कों को आपस में जोड़ती है. शहर के गोशाला गेट पर फ्लाई ओवर नहीं बनने से कटिहार वासियों के लिये दिनों दिन विकराल समस्या बनती जा रही है. गौरतलब है कि गोशाला रेल गुमटी से रोजाना सैकड़ों छोटे बड़े दो पहिया व चार पहिया वाहन गुजरते है. किसी ट्रेन के आने से पूर्व आदेशानुसार रेलवे फाटक को गिरा दिया जाता है. जिससे बड़ी संख्या में वाहन फाटक के दोनों ओर खड़ी हो जाती है.
ट्रेन के गुजरने के बाद फाटक के उठने से पूर्व ही लोग वाहनों को स्टार्ट कर रखते है और फाटक के उठने के बाद दोनों तरफ से वाहन निकालने के जद्दोजहद में जुट जाते हैं, जिससे कभी कभार आमने सामने से वाहन टकरा भी जाते हैं. गोशालवासी के द्वारा कई बार ओवर ब्रिज बनाने की मांग रेल प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की गयी है. लेकिन केवल आश्वासन के सिवा कुछ भी हाथ नहीं लगा है.
मोंगरा फाटक का भी हाल है बुरा: शहर के सिरसा से छिटाबाड़ी ओर जाने पर मनिया फाटक पर इस ओर से गुजरने पर रोजाना लोगो को परेशनियो का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र में स्थित स्कूल के वाहनों व निजी लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूल बस हो या निजी वाहन को रोजाना दिन भर इस समस्याओं से गुजरना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें