14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉब कार्डधािरयों को अपने ही गांव में नहीं िमलता रोजगार

कटिहार : केंद्र सरकार भले ही आम बजट में किसान मनरेगा के लिए राशि में बढ़ोतरी की है. लेकिन कटिहार जिले में मनरेगा की स्थिति बिल्कुल बदहाल है. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जॉब कार्डधारी मजदूरों को अपने ही गांव में 100 दिन रोजगार देने की गारंटी दी गयी है. लेकिन […]

कटिहार : केंद्र सरकार भले ही आम बजट में किसान मनरेगा के लिए राशि में बढ़ोतरी की है. लेकिन कटिहार जिले में मनरेगा की स्थिति बिल्कुल बदहाल है. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जॉब कार्डधारी मजदूरों को अपने ही गांव में 100 दिन रोजगार देने की गारंटी दी गयी है. लेकिन जिले के विभिन्न प्रखंडों में इसका अनुपालन नहीं हो रहा है. मनरेगा के तहत चलने वाले विभिन्न योजनाओं में शामिल कर जॉब कार्डधारी को साल में सौ दिन रोजगार दिये जाने का प्रावधान है.

रोजगार उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में काम का मांग करने वाले जॉब कार्डधारी को भत्ता देने की व्यवस्था मनरेगा में की गयी है. चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति में करीब डेढ महीना बचा हुआ है. यानी इस वर्ष के साढे दस महीना समाप्त हो चुका है. इस अवधि में जिले में मात्र 65 लोगों को ही अब तक सौ दिन का रोजगार मिल सका है. जबकि कटिहार जिले में जॉब कार्डधारियों की संख्या 477187 है. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक की स्थिति मनरेगा को लेकर कटिहार जिले में चिंताजनक है.

मनरेगा के एमआईएस रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तक चालू वित्तीय वर्ष के तहत कुल 93730 जॉब कार्डधारी ने स्थानीय स्तर पर रोजगार की मांग की थी. इसके विरूद्ध 57599 जॉब कार्डधारी को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये स्वीकृति दी गयी. जबकि अब तक मात्र 27803 जॉब कार्डधारी को ही मनरेगा के तहत रोजगार दिया गया है. कई प्रखंडों की स्थिति तो और भी खराब है. कटिहार, डंडखोरा, हसनगंज आदि प्रखंडों में स्थिति और भी बदतर है.

मनरेगा के तहत रोजगार देने में कई प्रखंड की स्थिति बदतर : चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत अब तक मात्र 27803 जॉब कार्डधारी को ही रोजगार उपलब्ध कराया गया है. इनमें से मात्र 65 लोगों को ही सौ दिन का रोजगार मिला है. कई प्रखंडों में जॉब कार्डधारी को रोजगार देने में कंजूसी की है. कटिहार प्रखंड 431, डंडखोरा में 278, कुरसेला में 386, मनसाही में 814, समेली में 553, हसनगंज में 326 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.
साढ़े दस महीने में महज 65 लोगों को ही मिला है सौ दिनों का काम
कई प्रखंडों में एक भी मजदूर को नहीं मिला 100 दिन का रोजगार : रिपोर्ट के अनुसार जिले के 10 प्रखंड में एक भी मजदूरों को अब तक 100 दिन का रोजगार नहीं मिल सका है. सिर्फ कोढ़ा प्रखंड में ही ऐसा है जहां 43 मजदूरों को 100 दिन का रोजागार मिला है. कदवा में एक, प्राणपुर में 3, फलका में 6, बारसोई में 7, मनिहारी में 5 मजदूरों को सौ दिन का रोजगार दिया गया है. जबकि अन्य प्रखंडों में मजदूरों को 100 दिन का रोजगार नहीं मिला है. वहीं आजमनगर में 4485, अमदाबाद में 1026, कटिहार में 431, कदवा में 3864, कुरसेला में 386, कोढ़ा में 2425, डंडखोरा में 278, प्राणपुर में 1596, फलका में 2648, बरारी में 2131, बारसोई में 3708, बलरामपुर में 1661, मनसाही में 814, मनिहारी में 1471, समेली में 553 व हसनगंज में 326 जॉब कार्डधारी को रोजगार उपलब्ध कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें