पति सहित दो की मौत, पत्नी गंभीर
Advertisement
ट्रक ने बाइक सवार तीन को कुचला
पति सहित दो की मौत, पत्नी गंभीर बाइक सवार जा रहे थे नवगछिया दोनों मृत भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र के चापर दियरा व तीनघरिया बिंद टोली निवासी घायल महिला का मायका है पूर्णिया एनएच-31 पर बाघमारा सड़क संपर्क के समीप हुई दुर्घटना कुरसेला (कटिहार) : एनएच-31 पर रविवार सुबह बाघमारा सड़क संपर्क के समीप […]
बाइक सवार जा रहे थे नवगछिया
दोनों मृत भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र के चापर दियरा व तीनघरिया बिंद टोली निवासी
घायल महिला का मायका है पूर्णिया
एनएच-31 पर बाघमारा सड़क संपर्क के समीप हुई दुर्घटना
कुरसेला (कटिहार) : एनएच-31 पर रविवार सुबह बाघमारा सड़क संपर्क के समीप ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक चालक व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृत बाइक चालक घायल महिला का पति था. घायल महिला का पीएचसी में उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. घटना सुबह 7.30 से 08.00 बजे के बीच बतायी जाती है.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजय दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घायल महिला को पीएचसी पहुंचाया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों में छोटू यादव उर्फ बौका (48) भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना के चापर दियरा व इसी थाना क्षेत्र के तीनघरिया बिंद टोली गांव के मन्नू महतो की पुत्री ललिया देवी (25) है. घायल गीता देवी मृत छोटू यादव (40) की पत्नी है. घायल महिला का मायका पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के टीकापट्टी गांव में देवन यादव के घर है.
कोहरा बना काल : ट्रक पूर्णिया की तरफ आ रही थी और बाइक नवगछिया की ओर जा रही थी. घने कोहरे के बीच बाइक सवार ने संतुलन खो दिया और ट्रक में घुस गया. ट्रक के पहिये से कुचल कर बाइक सवार छोटू यादव व ललिया देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया, जबकि चालक व खलासी मौके से फरार हो गये. जब्त ट्रक का नंबर जेएच 11पी 0486 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement