कार्रवाई. शादी समारोह से कार सवार पांच लोग लौट रहे थे पूर्णिया
Advertisement
पिस्तौल मिलने पर किया अरेस्ट
कार्रवाई. शादी समारोह से कार सवार पांच लोग लौट रहे थे पूर्णिया मनिहारी मोड़ पर पुलिस ने कार को संदेह होने पर रोका. इसके बाद तलाशी ली, तो कार से एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस समेत एक लाइसेंसी पिस्तौल मिला. इसके बाद पुलिस ने पूर्णिया निवासी कार सवार पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कटिहार […]
मनिहारी मोड़ पर पुलिस ने कार को संदेह होने पर रोका. इसके बाद तलाशी ली, तो कार से एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस समेत एक लाइसेंसी पिस्तौल मिला. इसके बाद पुलिस ने पूर्णिया निवासी कार सवार पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
कटिहार : पूर्णिया से कटिहार बरात में शामिल होने आये पांच लोगों को सहायक थाना पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस व एक लाइसेंसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. सहायक थाना क्षेत्र के मनिहारी मोड़ पर चेकिंग के क्रम में सहायक थाना पुलिस ने कार से जा रहे पांच लोगों को उक्त हथियार के साथ पकड़ा. पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सहायक थाना अवर निरीक्षक अशोक कुमार राम शनिवार की रात मनिहारी मोड़ के समीप गश्त में थे. उसी क्रम में मनिहारी रोड से आती एक स्कोडा काले कलर की कार नंबर बीआर 11 एस 0051 को संदेह के आधार पर रोका. जब उक्त कार की तलाशी ली गयी, तो उस वाहन से दो पिस्तौल व कारतूस बरामद किया. कार से हथियार मिलते ही कार में सवार पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
एक लाइसेंसी, दूसरा अवैध : घटना की जानकारी मिलते सहायक थानाध्यक्ष विनोद सिंह थाना पहुंचे व पकड़े गये लोगों के हथियार की जांच की. जांच के क्रम में एक पिस्तौल का लाइसेंस ललित कुमार विश्वास के नाम पर था तथा दूसरा गैर लाइसेंसी था तथा उसके मैगजीन में पांच गोलियां थीं.
आरोपितों को भेजा न्यायिक हिरासत में
पुलिस ने कार को भी जब्त किया
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में सभी पकड़े गये आरोपित पूर्णिया के हाट थाना निवासी हैं. बरमसिया शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. खाना खाकर वे सभी लौट रहे थे. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया. श्री सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में मिंटू कुमार सिंह उर्फ स्मितम पिता गौरीशंकर के हाट थाना भलिया बाड़ी रोड, सुजीत कुमार पिता नरेंद्र सिंह कोर्टबाड़ी रोड, ललित कुमार सिंह पिता सत्यनारायण सिंह जेल चौक के हाट, अमित कुमार पिता स्व रमेश कुमार तथा राजीव कुमार पिता स्व तरुण कुमार सभी निवासी थाना के हाट जिला पूर्णिया निवासी के विरुद्ध सहायक थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement