लापता सौरभ का सुराग नहीं, परिजन बेहाल
Advertisement
10 दिन बीत गये, पुलिस के हाथ अब भी खाली
लापता सौरभ का सुराग नहीं, परिजन बेहाल पुलिस भी है परेशान कटिहार : शहर के अमला टोला निवासी वर्ग नवम का छात्र सौरभ के गायब हुए दस दिन हो गये. लेकिन अबतक लापता सौरभ कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में कई तरह की आशंका से परिजन परेशान हो रहे हैं. हालत यह है […]
पुलिस भी है परेशान
कटिहार : शहर के अमला टोला निवासी वर्ग नवम का छात्र सौरभ के गायब हुए दस दिन हो गये. लेकिन अबतक लापता सौरभ कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में कई तरह की आशंका से परिजन परेशान हो रहे हैं. हालत यह है कि पुत्र के वियोग में घर में दस दिनों से चूल्हा तक नहीं जला है. पुलिस भी सौरभ को ढूंढ़ पाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है. यदि सौरभ का अपहरण हुआ होता, तो अपराधी फिरौती की रकम की डिमांड करते पर ऐसा कोई भी फोन कॉल परिजनों के पास नहीं आया है. लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि कही वह घर छोड़कर न चला गया हो. पर, दस दिन बीत जाने के बाद सौरभ को अपने घर परिवार की याद आती और
वह जरूर फोन कर घर वालों का हाल चाल लेता पर वह भी नहीं हो रहा है. ऐसे में परिजनों की चिंता बढ़ती ही जा रही है. हालांकि पुलिस सौरभ की सकुशल बरामदगी को मामले के पटाक्षेप में रात दिन एक कर रखी है. बावजूद अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सौरभ के अबतक बरामद नहीं होने पर घर वालों की भी स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. पिता जयप्रकाश चौधरी ने अन्न त्याग दिया है. मां कंचन चौधरी की भी दिनों दिन स्थिति खराब हो गयी है. उनके घर जो भी जाता है, तो वह बस उसे निहारती रहती हैं. घर में किसी प्रकार की शोर को सुनकर मां बाहर आ जाती हैं. जैसा लगता है कि उनका पुत्र सौरभ आ गया हो.
ट्यूशन पढ़ने निकला था घर से :
बताते चले कि जयप्रकाश चौधरी का पुत्र जो स्कॉटिश स्कूल के वर्ग नवम का छात्र है. वह घर में ट्यूशन पढ़ने जाने की बात कह कर 14 नवंबर को 3.15 बजे निकला था. वहीं पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो उसमें यह पता चला कि सौरभ ट्यूशन पढ़ने बड़ा बाजार की ओर नहीं गया. अपितु वह ट्यूशन के बहाने शहीद चौक व राजेंद्र स्टेडियम की ओर गया था. अब सवाल यह भी उठता है कि सौरभ ने घर वालों को झूठ बोल कर क्यों निकला. सौरभ का झूठ बोल कर निकलने का मकसद क्या था.
परेशान स्थिति में शहीद चौक व राजेंद्र स्टेडियम के बीच दिखा था सौरभ
सौरभ के कुछ मित्रों ने शहीद चौक व राजेंद्र स्टेडियम के बीच में लापता होने के दिन शाम 5.15 में उसे घबरायी स्थिति में देखा था. पुलिस अब इस मामले में जुटी है कि आखिर शहीद चौक व राजेंद्र स्टेडियम के बीच उसके साथ क्या हुआ था कि वह घबराकर भागने वाली स्थिति में था. पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच करने में जुटी है कि आखिर सौरभ किसके संपर्क में आया. जिस वजह से वह घबराकर कहीं छिपने का भी प्रयास किया है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में एक नहीं बल्कि दो तीन की संख्या में सौरभ के परिचित भी थे. उसके बाद वह कहां गया. इसका जवाब न तो पुलिस के पास ही है और न परिजन के पास.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement