10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सायरन बजते ही दौड़ पड़े अधिकारी

स्टेशन पर मच गयी अफरातफरी, बाद में पता चला मॉकड्रिल चल रहा है कटिहार : डीआरएम कटिहार के दिशा निर्देश पर एनएफ रेलवे कटिहार मंडल में रेलवे की ओर से मंगलवार की रात दुर्घटना के बाद राहत व्यवस्था एवं पीड़ित लोगों को तुरंत राहत कैसे पहुंचाया जाये, इसका पूर्वाभ्यास किया गया. यह अभ्यास कसबा रेलवे […]

स्टेशन पर मच गयी अफरातफरी, बाद में पता चला मॉकड्रिल चल रहा है

कटिहार : डीआरएम कटिहार के दिशा निर्देश पर एनएफ रेलवे कटिहार मंडल में रेलवे की ओर से मंगलवार की रात दुर्घटना के बाद राहत व्यवस्था एवं पीड़ित लोगों को तुरंत राहत कैसे पहुंचाया जाये, इसका पूर्वाभ्यास किया गया. यह अभ्यास कसबा रेलवे स्टेशन पर चार घंटे तक चला. रात करीब 10 बजे दुर्घटना का सायरन बजाया गया. जैसे ही सायरन बजा सभी रेल पदाधिकारी, कर्मचारी, दुर्घटना आपदा से निबटने वाली टीम,
चिकित्सा टीम आदि को लेकर स्पेशल ट्रेन से कसबा स्टेशन पहुंचे और करीब चार घंटे तक आपदा राहत चलाया. इस दौरान ट्रेन की बोगी को गैस कटर से काटने से लेकर ट्रेन में फंसे लोगों को तुरंत निकालने, चिकित्सा व्यवस्था तुरंत मुहैया कराने सहित आदि का अभ्यास किया गया. इस माॅकड्रिल करने का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय काम को किस तरह से करना एवं आपदा के समय उपयोग होने वाले यंत्रों की जानकारी देना था. कटिहार के वरिष्ठ रेल मंडल विणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की.
इस कार्यक्रम के द्वारा रेलवे कर्मचारियों को रेलवे में होने वाले किसी प्रकार के दुर्घटनाओं जैसे कोच में आग लगना, ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होना एव अन्य प्रकार के रेलवे कर्मचारी को प्रशिक्षित करना था. जिससे रेलवे कर्मचारी आपदा के समय बेहतर तरीके से अपना काम करें. इस कार्यक्रम के अवसर पर रेलवे के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें