दुर्दशा . बैंकों में रुपये नहीं रहने से दोपहर बाद नोट बदले जा सके, लाइन लगे लोग घंटों हुए परेशान
Advertisement
घर की रकम डिपॉजिट करने में बीत रहा दिन
दुर्दशा . बैंकों में रुपये नहीं रहने से दोपहर बाद नोट बदले जा सके, लाइन लगे लोग घंटों हुए परेशान शहर के कई बैंकों में शनिवार को 100 के नोट नहीं रहने से 500 व 1000 के नोट बदलने के लिए सुबह से लाइन में खड़े लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ा. दोपहर तीन […]
शहर के कई बैंकों में शनिवार को 100 के नोट नहीं रहने से 500 व 1000 के नोट बदलने के लिए सुबह से लाइन में खड़े लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ा. दोपहर तीन बजे के बाद कई बैंकों में नोट बदल कर देने का काम शुरू किया जा सका.
कटिहार : बैंक में पांच से छह घंटे तक लोग नोट बदलवाने के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार करते रहे. शनिवार को भी शहर के सभी बैंकों में नोट बदलने एवं जमा करने वालों की भीड़ लगी रही. नोट की किल्लत से बैंक अधिकारियों एवं ग्राहकों दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि बैंक अधिकारी शनिवार को 12 करोड़ एक्सचेंज करने व 25 करोड़ रुपये जमा करने की बात कह रहे हैं. 1000 व 500 के नोट पर बैन लगने के बाद ही हड़कंप सा मच गया है.
30 दिसंबर तक नोट बदलने व जमा करने के तिथि तय है. जो उपभोक्ता 30 दिसंबर तक बैंक में राशि जमा नहीं कर पायेंगे वह अपने आइडी प्रूफ के साथ 31 मार्च तक अपनी राशि जमा आरबीआइ में जमा कर सकते हैं. जिले के 23 बैंकों की 156 शाखाओं में 500 व 1000 के पुराने नोट को बदलने व जमा करने में भी शनिवार को लोगों को खासी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी लोगों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा.
बहुत से लोग निराश लौट गये
जिले की 23 बैंकों की 156 शाखाओं में नोट एक्सचेंज व नोट डिपॉजिट करने की बात कही जा रही है. साथ ही सभी बैंक के प्रबंधक अपने-अपने बैंक में नोट एक्सचेंज व डिपॉजिट करने की बात तो कह रहे हैं. पर, बैंकों की स्थिति यह है कि आधे से अधिक लोग बैंक से मायूस व खाली हाथ शनिवार को लौटने को विवश हुए. नोट एक्सचेंज करने को लेकर बैंक खुलने से पहले ही बाहर कतारबद्ध खड़े हो जाते हैं. कुछ घंटे के बाद बैंक के अधिकारी अपने हाथ खड़े कर देते हैं.
छोटे नोट उपलब्ध नहीं होने की बात कहते है. छोटे नोट की किल्लत के कारण नोट बदलने व नोट निकासी में भी लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को नयी करेंसी भी नहीं के बराबर दी जा रही है. जिले में 100 व 50 रुपये के नोट के कमी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दो दिनों तक तो लोगों ने गुल्लक में रक्खे सिक्कों से सब्जी आदि का काम चलाया, लेकिन अब वह भी खत्म हो चुका है. इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस वजह से लोग सारा काम छोड़ कर बैंक में लाइन लगाने को मजबूर हैं.
मिरचाईबाड़ी में एसबीआइ के मेन ब्रांच के बाहर कतारबद्ध ग्राहक.
गर्ल्स स्कूल रोड के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी भीड़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement