कुरसेला : रेल स्टेशन कुरसेला के समपार ढाला पर गुरूवार को डाउन राजधानी ट्रेन के झटके से महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. घायल महिला को उपचार के लिये पीएचसी पहुंचाया गया. पीएचसी कुरसेला में उपचार उपरांत महिला के गंभीर स्थिति को लेकर विशेष चिकित्सा के लिये पूर्णियां रेफर कर दिया गया. राजधानी ट्रेन के रेफर कर दिया गया.
राजधानी ट्रेन के झटके से घायल महिला 45 पति सुरेश सहनी थाना क्षेत्र के तीनघरिया नवटोलिया का निवासी बताया गया है. जानकारी अनुसार महिला अयोध्यागंज बाजार में पति को खाना देने जा रही थी. इसी बीच महिला समपार रेल ढाला पर राजधानी ट्रेन गुजरने का इंतजार कर रही थी. रेल लाइन के समीप खड़ी रहने से ट्रेन के पिछली बॉगी से महिला को झटका लग गया. झटके से गंभीर रूप से घायल होकर महिला समपार ढाला पर मुर्छित होकर गिर पड़ी. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिये पीएचसी पहुंचाया गया.