सतर्कता . आतंकी खतरे को देखते हुए आइबी ने जारी किया हाइ अलर्ट
Advertisement
रेलवे स्टेशनाें पर बढ़ायी सुरक्षा
सतर्कता . आतंकी खतरे को देखते हुए आइबी ने जारी किया हाइ अलर्ट हाइ अलर्ट के बाद कटिहार रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. गुरुवार को प्लेटफॉर्म समेत यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में आरपीएफ ने सघनता से जांच की. इसमें डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गयी. फिलहाल पुलिस संदिग्धों पर नजर […]
हाइ अलर्ट के बाद कटिहार रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. गुरुवार को प्लेटफॉर्म समेत यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में आरपीएफ ने सघनता से जांच की. इसमें डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गयी. फिलहाल पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है.
कटिहार : भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते हालात व जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना को लेकर खुफिया विभाग ने पूरे देश को हाइ अलर्ट कर दिया है. आइबी द्वारा जारी हाइ अलर्ट को लेकर भारतीय रेलवे ने भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. कटिहार रेलवे ने भी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी है. रेल कमांडेंट के निर्देश पर आरपीएफ पदाधिकारी व जवान रेलवे की सुरक्षा में मुस्तैद हैं.
आरपीएफ कमांडेंट मो शाकिब के निर्देश पर कटिहार आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार बासु के नेतृत्व में प्लेटफाॅर्म व ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान गुरुवार को चलाया गया. इस दौरान आरपीएफ बल ने डॉग स्क्वायड की भी सहायता ली. आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री बासु ने बताया कि राजधानी सहित एक दर्जन से भी अधिक ट्रेनों की चेकिंग की गयी. डॉग स्क्वायड द्वारा यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गयी. हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु आरपीएफ के हाथ नहीं लगी.
श्री वासु ने बताया कि कटिहार पूर्वोत्तर से पूर्व मध्य जाने व अन्य दिशाओं की ओर जाने वाली ट्रेनों की सघनता से जांच की गयी है. इस दौरान आरपीएफ बल ने ट्रेनों में संदिग्ध दिख रहे रेल यात्रियों के वोटर आइकार्ड सहित उनके सामान की गहनता से जांच किया. प्लेटफाॅर्म पर आवागमन कर रहे सभी यात्रियों की मेटल डिटेक्टर व लगेज स्क्रीन के माध्यम से जांच की जा रही थी.
आरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान से यात्रियों में हड़कंप दिख रहा था. कटिहार आरपीएफ बल ने राजधानी सहित एक दर्जन से भी अधिक ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. इनमें कैपिटल एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट, आम्रपाली एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement