21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में गिरफ्तार अपराधी की रही है अपहृत व्यवसायी के हत्यारों से सांठगांठ

पुलिस पूछताछ में मामला आया सामने, अररिया की पुलिस भी हुई सजग तारिक को पुरस्कार में मिला स्वराज ट्रैक्टर विजेता को पुरस्कार देते कंपनी के अधिकारी व एजेंसी संचालक. बारसोई : स्वराज शोरूम नेशनल सेल्स एजेंसी दालकोला में गुरुवार को बंपर लॉटरी कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित किया गया. इसमें पोठिया के तारिक अनवर को […]

पुलिस पूछताछ में मामला आया सामने, अररिया की पुलिस भी हुई सजग

तारिक को पुरस्कार में मिला स्वराज ट्रैक्टर
विजेता को पुरस्कार देते कंपनी के अधिकारी व एजेंसी संचालक.
बारसोई : स्वराज शोरूम नेशनल सेल्स एजेंसी दालकोला में गुरुवार को बंपर लॉटरी कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित किया गया. इसमें पोठिया के तारिक अनवर को प्रथम पुरस्कार के रूप में स्वराज ट्रैक्टर 825 मॉडल मिला. द्वितीय पुरस्कार में बाइक अकबर अली हंसकुंडा के नाम गयी. पांच टेलीविजन, पांच फ्रिज भी विजेताओं को दिया गया. अन्य सभी खरीदारों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मोबाइल मिला. कार्यक्रम की व्यवस्था एवं देखरेख संजय गुप्ता कर रहे थे. विश्वकर्मा पूजा पर सितंबर में स्वराज ट्रैक्टर की खरीद पर बंपर उपहार की घोषणा कंपनी के निर्देश पर एजेंसी द्वारा की गयी थी.
नेशनल सेल्स एजेंसी के संचालक मृत्युंजय गुप्ता ने बताया कि एजेंसी के सभी शोरूम से 145 ट्रैक्टर की बिक्री हुई थी, जिनके बीच लॉटरी किया गया तथा पुरस्कार वितरण हुआ. कार्यक्रम में कंपनी के बिहार राज्य हेड एसएन मिश्रा, क्षेत्र प्रबंधक संजीव मिश्रा, टीएम मिस्टर कौशिक, बंगाल के राज्य हेड आशीष अग्रवाल, मिस्टर अरिजीत आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें