बच्चों का कपड़ा खरीदने के लिए एसबीआइ से निकाली थी रुपये
Advertisement
झपट्टा मार महिला के दस हजार रुपये ले भागे
बच्चों का कपड़ा खरीदने के लिए एसबीआइ से निकाली थी रुपये बरारी : थाना क्षेत्र के काढ़ागोला स्टेशन बाजार में कपड़ा खरीदने पहुंची महिला के हाथ से झपट्टा मार कर 10 हजार छीनकर बाइक सवार दो लुटेरे फरार हो गये. रुपये जिस थैले में थे वह थाना के निकट झाड़ी में मिला. पीड़ित महिला ने […]
बरारी : थाना क्षेत्र के काढ़ागोला स्टेशन बाजार में कपड़ा खरीदने पहुंची महिला के हाथ से झपट्टा मार कर 10 हजार छीनकर बाइक सवार दो लुटेरे फरार हो गये. रुपये जिस थैले में थे वह थाना के निकट झाड़ी में मिला. पीड़ित महिला ने छिनतई का मामला बरारी थाने में दर्ज कराया है. सोती गांव निवासी विकास मंडल की पत्नी अनिता देवी अपने तीन बच्चों के लिए कपड़ा खरीदने के लिए एसबीआइ गुरुबाजार शाखा से दस हजार रुपये निकालीं. पीड़िता ने बताया कि बैंक से रुपये निकाल कर उसे थैला में रख स्टेशन बाजार एटीएम के सामने कपड़ा दुकान में जाने वाली थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मार कर थैला छीन लिया
और भाग निकले. वह बाइक के पीछे शोर मचाती भागती रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. पीड़िता ने बताया कि उसके पति मुंबई में मजदूरी कर दशहरा में बच्चों को कपड़ा खरीदने के लिए रुपये भेजे थे. अब क्या होगा ‘बच्चों को कपड़ा कहां से खरीदूंगी. बरारी थाने में पीड़िता अनिता ने आवेदन देकर रुपये दिलाने की गुहार लगायी है. दिनदहाड़े थाना के नाक के नीचे लूट की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. जिस वक्त लुटेरे महिला का रुपये छीन कर भागे, उस वक्त बरारी थाने की पुलिस चौक पर वाहनों की कर रही थी. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement