23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होमगार्ड बहाली प्रक्रिया: कड़ी सुरक्षा के बीच 429 ने लगायी दौड़, 84 अभ्यर्थियों को मिली कामयाबी

शहर के राजेंद्रस्टेडियम में मंगलवार को होम गार्ड बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के पहले दिन 700 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में शामिल होना था.

कटिहार.शहर के राजेंद्रस्टेडियम में मंगलवार को होम गार्ड बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के पहले दिन 700 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में शामिल होना था. गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा ममता कुमारी ने बताया कि जिले में गृहरक्षकों के नामांकन के लिए मंगलवार को शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 700 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. जिनमें से कुल 429 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए. 1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 100 उम्मीदवार सफल हुए. जबकि सफल हुए 100 उम्मीदवार के ऊंचाई एवं सीना माप की गयी. ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण एक उम्मीदवार असफल घोषित किये गये. इस प्रकार पहले दिन ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा में कुल 99 उम्मीदवार ने भाग लिया. जिसमें से 15 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षण में अनफिट व असफल हुए. उन्होंने बताया कि 84 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट पाये गये और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गये. उल्लेखनीय है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ग्राउंड में प्रवेश कराया गया. उसके बाद योग्य एवं पात्र अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में शामिल कराया गया. विभागीय दिशानिर्देश एवं पात्रता के आधार पर सभी अभ्यर्थियों की जांच की गयी. उसके बाद ही फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित किया गया. इस बीच जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा सहित जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर बहाली प्रक्रिया एवं विधि व्यवस्था का जायजा भी लिया. प्रशासनिक स्तर से जानकारी दी गयी कि शांतिपूर्ण तरीके से निर्धारित प्रक्रिया के तहत होमगार्ड नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है. शांतिपूर्ण तरीके से होमगार्ड नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो. इसके लिए जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की ओर से व्यापक व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel