15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar : माले विधायक महबूब आलम ने बैंक मैनेजर को पीटा

कटिहार : बिहार के कटिहार जिला में एक बैंक प्रबंधक को थप्पड़ मारने के आरोप में भाकपा माले विधायक महबूब आलम के खिलाफ आबादपुर थाना में आज प्राथमिकी दर्ज की गयी. आबादपुर थाना अध्यक्ष चितरंजन यादव ने बताया कि ग्वालटोली स्थित इलाहाबाद बैंक की एक शाखा के प्रबंधक राकेश रंजन ने कल शाम शिकायत दर्ज […]

कटिहार : बिहार के कटिहार जिला में एक बैंक प्रबंधक को थप्पड़ मारने के आरोप में भाकपा माले विधायक महबूब आलम के खिलाफ आबादपुर थाना में आज प्राथमिकी दर्ज की गयी. आबादपुर थाना अध्यक्ष चितरंजन यादव ने बताया कि ग्वालटोली स्थित इलाहाबाद बैंक की एक शाखा के प्रबंधक राकेश रंजन ने कल शाम शिकायत दर्ज करायी जिसमें आरोप लगाया कि विधायक महबूब आलम ने उनकी शाखा में आकर जबरन उनकी शाखा को बंद कराकर कार्य में बाधा पहुंचाया. रंजन ने आरोप लगाया कि विधायक ने उन्हें थप्पड़ मारा और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

विधायक पर प्राथमिकी दर्ज

रंजन ने गत बृहस्पतिवार की इस घटना के संबंध में कल शाम पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन से इस मामले में लिखित शिकायत की थी जिसके आधार पर भादवि की 157, 341, 342, 323, 506, 384, 353, 332 और 448 धाराओं के तहत बलिरामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक महबूम आलम सहित दो लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

विधायक ने दी सफाई

इस संबंध में महबूम आलम से पूछे जाने पर उन्होंने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि अगर बैंक शाखा प्रबंधक ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है तो वह भी उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. उन्होंने शाखा प्रबंधक पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे उक्त बैंक शाखा जनता की समस्या को लेकर गये थे. थाना प्रभारी ने बताया कि थप्पड़ मारने की घटना की पुष्टि करने वाले सीसीटीवी फुटेज को बरामद कर लिया है और मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel