21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 घंटे तक आपूिर्त रही बािधत

हद है. एफसीआइ चौक पर केबल वायर में लगी आग, मरम्मत के नाम पर गुरुवार की शाम छह बजे डहेरिया फीडर के एफसीआइ चौक पर इस केबल वायर में आग लग गयी. विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी गयी, तो लाइन काट दी गयी, लेकिन केबल की मरम्मत शुक्रवार की सुबह शुरू की गयी, जो […]

हद है. एफसीआइ चौक पर केबल वायर में लगी आग, मरम्मत के नाम पर

गुरुवार की शाम छह बजे डहेरिया फीडर के एफसीआइ चौक पर इस केबल वायर में आग लग गयी. विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी गयी, तो लाइन काट दी गयी, लेकिन केबल की मरम्मत शुक्रवार की सुबह शुरू की गयी, जो दिन के दो बजे तक चली. इस दौरान इस उमसभरी गरमी में गुरुवार की शाम से शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक लोग बिजली के लिए छटपटाते रहे. पर, विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ रहा.
कटिहार : शहर में आये दिन फॉल्ट आदि की वजह से घंटों बिजली आपूिर्त बाधित होती रहती है जिससे लोग परेशान हैं. शहर में पिछले एक साल से गोदरेज कंपनी द्वारा विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है. पर, इस कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने की बात सामने आ रही है. इसके कारण आये दिन बिजली तार टूट कर गिरने एवं फॉल्ट होने जैसी समस्याओं से शहर में बिजली आपूर्ति बाधित होती है. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
गोदरेज कंपनी द्वारा दिसंबर, 2014 से शहर में विद्युतीकरण के तहत पुराने जर्जर एल्यूमीनियम तार को बदल कर नया केबल वायर, डिजिटल मीटर, उच्च क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. वहीं शहर में अब भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है. विभिन्न कारणों से बिजली अक्सर ठप होती रहती है. इसके कारण शहरवासियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. बिजली आपूिर्त बाधित रहने से उमस भरी गरमी के अलावा लोगों को पानी की भी समस्या से दो चार होना पड़ता है. फॉल्ट आदि होने पर समय से मरम्मत नहीं की जाती है. इसकी वजह से लोग घंटों गरमी में रहने को मजबूर होते हैं.
काम पूरा होने की बढ़ा दी अवधि
इस कंपनी को जून, 2015 में कार्य पूरा करा देना था. पर, विद्युत विभाग द्वारा कार्य अवधि आगे बढ़ा दी गयी, जो अब तक चल रही है. कंपनी द्वारा लगाये गये केबल वायर, ट्रांसफॉर्मर घटिया होने होने के कारण आये दिन तार टूट कर गिरना, ट्रांसफॉर्मर में आग लगना आदि आम बात है. इस तरह की घटना होने पर बिजली आपूर्ति ठप कर दी जाती है.
कहते हैं अधीक्षण अभियंता
अधीक्षण अभियंता बलिराम सिंह ने कहा कि गोदरेज कंपनी यदि समय सीमा के अंदर काम को पूरा नहीं कर पायी है, तो इसकी जांच करा कर कार्रवाई होगी. जल्द ही इस मामले की जांच वह खुद भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें