10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर कटिहार में करंट लगने से इंजीनियर समेत तीन की मौत

बरारी (कटिहार) : बरारी थाना क्षेत्र के गुरुबाजार में गुरुवार की सुबह पूर्व मध्य रेलवे नवगछिया में कार्यरत जूनियर इंजीनियर की पत्नी व पुत्री समेत करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना का पता तब चला जब जूनियर इंजीनियर की दूसरी बेटी पढ़ कर घर लौटी. सूचना पर एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी […]

बरारी (कटिहार) : बरारी थाना क्षेत्र के गुरुबाजार में गुरुवार की सुबह पूर्व मध्य रेलवे नवगछिया में कार्यरत जूनियर इंजीनियर की पत्नी व पुत्री समेत करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना का पता तब चला जब जूनियर इंजीनियर की दूसरी बेटी पढ़ कर घर लौटी. सूचना पर एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे व छानबीन की.

लोग भी देखते ही दंग रह गये : साहूगढ़ जानकी टोला मधेपुरा निवासी रेलवे में जूनियर इंजीनियर विद्यासागर प्रसाद(55) अपनी पत्नी रेखा देवी(50), पुत्री शिल्पी कुमारी(24) व नेहा कुमारी(22) के साथ गुरुबाजार स्थित सतीश चौधरी के मकान में किराये पर रहते थे. गुरुवार की सुबह नेहा दानापुर एक्स ट्रेन से कोचिंग करने कटिहार गयी. दोपहर कटिहार-बरौनी सवारी गाड़ी 55523 अप से घर पहुंची और बाहर से ग्रिल का गेट खोल कर अंदर घुसी, तो देखा कि सब्जी बिखरा पड़ा है.
आगे बढ़ी तो आंगन में पिता, माता व बहन जमीन पर पड़े थे. यह देख उसकी स्थित बदहवास जैसी हो गयी. उसने तत्काल उन लोगों के सिर पर पानी डाला पर, कुछ असर नहीं देख चिल्लाने लगी. शोर सुन पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे. वहां का नजारा देखा, तो सभी दंग रहे गये. शरीर हिलाया तो पता चला कि तीनों की मृत्यु हो चुकी है.
घर का दरवाजा बंद था, किसी को नहीं लगी भनक
अनुमान लगाया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों करंट की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गयी. घर का दरवाजा बंद था, इसलिए किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. सूचना मिलने पर एसडीपीओ लाल बाबू यादव, चिकित्सा पदाधिकारी आरएन सिंह, बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ ओम प्रकाश गुप्ता, थानाध्यक्ष नरेश कुमार, अजीत प्रसाद मौके पर पहुंचे व छानबीन की. शव का पंचनामा कर परिजनों को इंतजार किया जा रहा है.
दो बहन व दो भाई बचे परिवार में
मृत विद्यासागर का एक पुत्र दिल्ली में इंजीनियर है, जबकि एक कोटा में रह कर पढ़ाई कर रहा है. बड़ी बेटी की शादी फारबिसगंज में हुई है. किराये के घर में मौजूद बेटी नेहा का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की खबर सभी नाते-रिश्तेदार को दे दी गयी है. उनके आने के बाद ही शवों का दाह संस्कार होगा.
बेटी कोचिंग से लौटी, तो देखा मां, पिता व बहन पड़े हैं मृत
मृत विद्यासागर पूमरे नवगछिया में थे जूनियर इंजीनियर
मधेपुरा के थे रहने वाले, गुरुबाजार में परिवार के साथ किराये के मकान में रहते थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें