गिरफ्तार लिपिक को ले जाती निगरानी टीम.
Advertisement
15 हजार घूस लेते लिपिक गिरफ्तार
गिरफ्तार लिपिक को ले जाती निगरानी टीम. कटिहार : सदर प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित स्थापना लिपिक विवेश कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते बुधवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया. इस अभियान का नेतृत्व कर रहे निगरानी डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि […]
कटिहार : सदर प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित स्थापना लिपिक विवेश कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते बुधवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया. इस अभियान का नेतृत्व कर रहे निगरानी डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि पीएचसी कटिहार के पर्यवेक्षक मनोरंजन कुमार सिंह ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है.
वेतन की निकासी के एवज में लिपिक स्थापना विवेश कुमार 15 हजार रुपये मांग रहे थे. निगरानी की टीम चार पांच दिन से मामले को लेकर तहकीकात कर रही थी. बुधवार को पीड़ित पर्यवेक्षक मनोरंजन कुमार सिंह ने जैसे ही लिपिक विवेश कुमार के हाथ में 15 हजार रुपये दिया निगरानी की टीम ने लिपिक को धर दबोचा. उन्होंने बताया कि नोट में केमिकल का प्रयोग किया गया था.
निगरानी के हत्थे चढ़ा लिपिक विवेश 2013 से कटिहार पीएचसी में पदस्थापित था. निगरानी की टीम गिरफ्तार लिपिक को लेकर पटना निकल गयी. इस अभियान में डीएसपी मुन्ना प्रसाद के साथ इंस्पेक्टर विमलेंदु कुमार वर्मा व पुलिस बल शामिल थे.
2013 से कटिहार पीएचसी में पदस्थापित थे विवेश कुमार
वेतन की निकासी के एवज में मांगे थे रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement