10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से दो भाइयों समेत चार की मौत

गुरुवार का दिन जिले के लिए काला दिन सािबत हुआ. सुबह हुई मूसलधार बारिश के साथ हुए वज्रपात से बारसोई प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर एक युवक समेत तीन बच्चों की जान चली गयी, जबकि दो बच्चे झुलस गये. मृत बच्चों में दो सगे भाई थे. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ […]

गुरुवार का दिन जिले के लिए काला दिन सािबत हुआ. सुबह हुई मूसलधार बारिश के साथ हुए वज्रपात से बारसोई प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर एक युवक समेत तीन बच्चों की जान चली गयी, जबकि दो बच्चे झुलस गये. मृत बच्चों में दो सगे भाई थे. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है.

बारसोई : गुरुवार की सुबह करीब सात बजे हुई जोरदार बारिश के बीच वज्रपात ने बारसोई प्रखंड क्षेत्र के चार लोगों की जान ले ली. वज्रपात में मरने वालों में एक युवक समेत तीन बच्चे (दो सगे भाई) हैं. इस घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस भी गये हैं. वज्रपात से झुलसे दोनों बच्चों को बारसोई अस्पताल में भरती कराया गया है.
बीडी कॉलेज के निकट नया टोली बलतर का गौतम नोनिया (20) गांव के निकट ही खेत में काम करने गया था. इसी दौरान मूसलधार बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आने से गौतम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरी तरफ कदमगाछी पंचायत के कदमगाछी गांव में चार बच्चे खेल रहे थे. जोरदार बारिश होने लगी. बच्चे बारिश में भीगने से बचने के लिए बांस की झाड़ी के अंदर चले गये. तभी जोर का वज्रपात हुआ.
इसमें मोहम्मद जुल्फेकार के दोनों पुत्र चिराग आलम (08) एवं मोहम्मद शाहिल (10) वज्रपात की चपेट में आ गये. इससे घटनास्थल पर दोनों भाइयों की मौत हो गयी. वहीं मोहम्मद समसुल का पुत्र मोहम्मद हकीम (10) एवं पुत्री सिफत परवीन (08 ) वज्रपात से झुलस गयीं. दोनों घायल बच्चों अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई में भरती कराया गया है. वही सनकौला निवासी 11 वर्षीय सूरज महलदार की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. बालक घर के बाहर उस समय खेल रहा था. डॉ अशरफ उल हक ने बताया कि झुलसे हुए दोनों बच्चे खतरे से बाहर हैं. उधर घटना के बाद से मृत बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें