13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 फीसदी ही परीक्षा में हुए पास

इंटर साइंस रिजल्ट. स्टेट टॉप टेप में नहीं आये िजले के विद्यार्थी बीएसइबी ने जिले के इंटर विज्ञान संकाय से जुड़े कुल 5946 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किये हैं. हालांकि परिणाम निराशाजनक ही माना जा रहा है. इंटर विज्ञान परिणाम के अनुसार, मात्र 1070 परीक्षार्थी ही प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि द्वितीय श्रेणी […]

इंटर साइंस रिजल्ट. स्टेट टॉप टेप में नहीं आये िजले के विद्यार्थी
बीएसइबी ने जिले के इंटर विज्ञान संकाय से जुड़े कुल 5946 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किये हैं. हालांकि परिणाम निराशाजनक ही माना जा रहा है. इंटर विज्ञान परिणाम के अनुसार, मात्र 1070 परीक्षार्थी ही प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि द्वितीय श्रेणी में सर्वाधिक 2301 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. वहीं 117 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. 14 परीक्षार्थियों को सिर्फ पास घोषित किया गया है. इस बार 2296 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण किये गये हैं, जबकि 148 परीक्षार्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है.
कटिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने मंगलवार की शाम इंटर विज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. हालांकि इस बार स्टेट टॉप टेन में कटिहार के नहीं होने से जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. बीएसइबी ने जिले के इंटर विज्ञान संकाय से जुड़े कुल 5946 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किये हैं.
हालांकि परिणाम निराशाजनक ही माना जा रहा है. इंटर विज्ञान परिणाम के अनुसार, मात्र 1070 परीक्षार्थी ही प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि द्वितीय श्रेणी में सर्वाधिक 2301 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. वहीं 117 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. बीएसइबी ने कटिहार जिले के 14 परीक्षार्थियों को सिर्फ पास घोषित किया है. इस बार 2296 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण किये गये हैं, जबकि 148 परीक्षार्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है.
प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल का प्रदर्शन बेहतर
इंटर विज्ञान के परिणाम में जिले के कुछ प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय का रिजल्ट भी बेहतर हुआ है. जिले के टॉप टेन विद्यालयों में प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्हड़ी व आजमनगर के एक-एक परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि प्लस टू पीएलएसएन बालिका उच्च विद्यालय मनिहारी, बीपीएसएसएस बारसोई, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय मौलानापुर, पीके उच्च माध्यमिक विद्यालय कोढ़ा, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बस्तौल, प्लस टू नवीन उच्च विद्यालय बलिया बेलौन व प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय सुधानी के 2-2 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं.
इसी तरह आरएनडीवी उवि सोनेली, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय आबादपुर, इंदिरावती उमावि अमदाबाद, बीपी उच्च माध्यमिक विद्यालय बारसोई तथा प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय लगुआ बारसोई के 3-3 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.
परिणाम को लेकर बौद्धिक वर्ग में चर्चा
इंटर साइंस के परिणाम घोषित होने के बाद कटिहार जिले में बौद्धिक वर्ग में चर्चा शुरू हो गयी है. खासकर बेहतर परिणाम नहीं होने की वजह से लोग शैक्षणिक वातावरण को जिम्मेवार मान रहे हैं. करीब 40 फीसदी परीक्षार्थियों के अनुत्तीर्ण होने से उच्च माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है. इधर जिन छात्र-छात्राओं ने इंटर साइंस की परीक्षा में सफलता अर्जित की है. उनमें हर्ष व्याप्त है तथा वे आगे की प्लानिंग में जुटे हैं.
डीएस कॉलेज का दबदबा बरकरार
90 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए
इस बार भी डीएस कॉलेज का दबदबा इंटर साइंस के परिणाम में बरकरार रहा. इस कॉलेज के 258 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुएं हैं. दूसरे स्थान पर सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज है. इस कॉलेज के 90 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इसी तरह केबी झा कॉलेज के 83, आरपीवाइ इंटर कॉलेज कुरसेला के 58, आरवाइ कॉलेज मनिहारी के 59, सुर तुलसी इंटर कॉलेज के 55, आरडीएस कॉलेज सलमारी के 49, बीएम कॉलेज बरारी के 48, एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक के 34 व प्लस टू मारवाड़ी पाठशाला के 32 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से इंटर साइंस की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.
परीक्षा परिणाम संतोषप्रद नहीं
परीक्षा परिणाम संतोषप्रद नहीं है. परीक्षा परिणाम की समीक्षा की जा रही है तथा शीघ्र ही विद्यालय प्रधानों की बैठक कर आगे से बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए रणनीति के साथ दिशा निर्देश दिये जायेंगे.
श्रीराम सिंह, डीइओ
इंटर साइंस : कटिहार जिला के टॉप टेन छात्रों की सूची
रोल नंबर छात्र का नाम कॉलेज प्राप्तांक
10478 िवजय कुमार दास डीएस कॉलेज कटिहार 403
10159 मनोरंजन कुमार िमश्रा एस आर सी इंटर कॉलज कटिहार 403
10036 मोहिनी कुमारी डीएस कॉलेज कटिहार 398
10018 अमन कुमार गवर्नमंेट इंटर ,कोरहा, कटिहार 396
10476 िवभाष कुमार गुप्ता डीएस कॉलेज कटिहार 395
10464 सूरज बहगल डीएस कॉलेज कटिहार 391
10122 गौरव कुमार एसआरसी इंटर कॉलेज कटिहार 387
10152 आशुतोष कुमार डीएस कॉलेज कटिहार 387
10038 नैंसी अग्रवाल डीएस कॉलेज कटिहार 386
10005 मो दिलनवाज +2 नवीन चंद्र चाैधरी स्मारक हाइस्कूल,बलिया बेलौन 382
10476 िवकास कुमार केबी झा कॉलेज कटिहार 382

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें