चैंबर ऑफ काॅमर्स की आमसभा
Advertisement
पदाधिकारियों ने पदभार लिया
चैंबर ऑफ काॅमर्स की आमसभा कटिहार : नार्थ इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की 42वीं आम सभा चैंबर भवन के प्रशाल में रविवार को हुई. चैंबर के निवर्तमान अध्यक्ष बिमल सिंह बेगानी की अध्यक्षता में आयोजित इस आम सभा में वर्ष 2016-17 के चुने गये सभी पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया गया. नव […]
कटिहार : नार्थ इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की 42वीं आम सभा चैंबर भवन के प्रशाल में रविवार को हुई. चैंबर के निवर्तमान अध्यक्ष बिमल सिंह बेगानी की अध्यक्षता में आयोजित इस आम सभा में वर्ष 2016-17 के चुने गये सभी पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया गया. नव निर्वाचित अध्यक्ष गोपी तम्बाकूवाला के नेतृत्व में नये पद धारकों ने पदभार ग्रहण किया. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओपी साह ने आम सभा का उद्घाटन किया.
जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह विधान पार्षद ललन सर्राफ मुख्य अतिथि रहे. आम सभा में विधायक तार किशोर प्रसाद, मेयर विजय सिंह, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री डाॅ राम प्रकाश महतो, पूर्व एमएलसी राजवंशी सिंह विशिष्ट अतिथि थे. मुख्य अतिथि श्री सर्राफ ने चैंबर द्वारा व्यापारियों के हित में किये जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी. आम सभा को संबोधित करते हुए बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री साह ने कपड़ा में टैक्स लगाये जाने के बाद किये गये कार्यों की चर्चा की.
उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार से उनकी बातचीत जारी है. चैंबर के कटिहार इकाई द्वारा एकजुटता प्रदर्शित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय मामले को प्रभावी ढंग से उठाते हुये उनके पास भी भेजें. विधायक श्री प्रसाद ने चैंबर की मांगों को पूरा करने की दिशा में ठोस पहल करने का भरोसा दिलाया. पूर्व मंत्री डाॅ महतो व पूर्व सांसद श्री चौधरी, पूर्व एमएलसी श्री सिंह ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यों की सराहना करते हुए नये पद धारकों को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया. आम सभा में पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ मुकिम ने उद्योग विभाग से संबंधित विषयों को प्रमुखता से उठाया. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अनिल चमरिया, शिव प्रकाश गाडोदिया, विश्वनाथ मुकिम आदि ने भी विचार रखे.
संचालन अरविंद पटेल ने किया. चैंबर के नव निर्वाचित सचिव अजय कुमार सिघानियां (लाला), कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सुराना, विजय कुमार शर्मा, अनिल यादुका, संजीव महेश्वरी, पंकज अग्रवाल, अरुण परशूरामपुरिया, संतोष गुप्ता, सुबोध कुमार साहा राय, आनंद जैन, शंभु अग्रवाल, दिलीप केजरीवाल, राजकुमार मुरारका, मनीष सिंघी, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement