फलका : चैती नवरात्र को लेकर फलका के ठाकुर बाड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा है. सैकड़ों महिला पुरुष सुबह शाम मां दुर्गा की आरती में शामिल हो रहे हैं. राम नवमी के शुभ अवसर पर समूचे फलका बाजार भक्ती गीतों से सराबोर हो रहा है. जय माता दी की गूंज से समूचा फलका बाजार भक्ति मय बना हुआ है. नौ दिनों तक फलका भक्ति मय में डूबा रहेगा. मालूम हो की फलका में हर वर्ष रामनवमी पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था, परंतु इस वर्ष दर्शक बंधु सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे.
मेला संघ के अध्यक्ष निवर्तमान मुखिया लाला गुप्ता ने बताया की पंचायत चुनाव को देखते हुए इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. इसकी जगह 48 घंटे का अष्टजाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा लोकल कलाकारों द्वारा ग्रामीण नाच का आयोजन होगा. पूजा को सफल बनाने में जीवन शर्मा, मदन साह, शंभू साह, किशोर झा, अमित कुमार, गुड्डू गुप्ता, विजय झा, बिटू गुप्ता, टुनटुन गुप्ता, बासुदेव साह, मुन्ना चौधरी, डब्लू चौधरी, गणेश गाइड, बंटू शर्मा, बनारसी शर्मा, साजन साह, विजय चौधरी आिद जुटे हुए हैं.