कटिहार : कटिहार के गढ़वाल मैदान में शनिवार से शुरू होने वाली सेना बहाली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कटिहार सहित 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए बहाली शुरू हो रही है. बहाली के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने व जरूरी प्रकिया पूरी करने के लिए जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है. यह बहाली प्रक्रिया 17 अप्रैल तक चलेगी. सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी एचके गोपीनाथ ने बताया कि पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर, बेगुसराय, मुंगेर, खगड़िया, बांका व कटिहार जिले के लिए शनिवार से बहाली प्रक्रिया शुरू होगी.
बहाली प्रक्रिया को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने कहा कि अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे. इधर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अक्षय रंजन ने बताया कि जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों व बहाली स्थल पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.