समेली: 863 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड मुख्यालय में पंचायत निर्वाचन चुनाव को लेकर नामांकन कार्य बुधवार को संपन्न हो गया. नामांकन कार्य 31 मार्च से 6 अप्रैल तक चला. इस दौरान कुल 863 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. इसमें मुखिया पद के लिए 89, सरपंच पद पर कुल 58, पंचायत समिति पद के लिए 89 जबकि वार्ड सदस्य के लिए 406, पंच पद के लिए 221 ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. मुखिया पद पर पंचायत वार इस प्रकार छोहार 9, डुम्मर 10, चाँदपुर पश्चिम 9, चाँदपुर पूर्वी 5, मलहरिया 22, खैरा 12, चकलामौलानगर 9 एवं मुरादपुर से 13 प्रतयाशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने निस्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने की बात कही. मौके पर सहायक निर्वाची पदा. अंचलाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी, बीसीओ अमिताभ कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरस्वती देवी, मनरेगा जेई संजीव कुमार, पंचायत सचिव उपेन्द्र यादव, मनवारूल हक, राजस्व कर्मचारी उपेन्द्र मिश्र, गगनचन्द साह, इंदिरा आवास लेखापाल अनिमेष कुमार, प्रशांत कुमार, दिलीप कुमार, पंचायत शिक्षक रंजीत कुमार, विक्रम, दीपक कुमार, लेखापाल अजय चन्द्र शाही, रमणेन्द्र कुमार रवि, सन्त कुमार, चन्दन भारती उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
समेली: 863 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया
समेली: 863 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड मुख्यालय में पंचायत निर्वाचन चुनाव को लेकर नामांकन कार्य बुधवार को संपन्न हो गया. नामांकन कार्य 31 मार्च से 6 अप्रैल तक चला. इस दौरान कुल 863 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. इसमें मुखिया पद के लिए 89, सरपंच पद पर कुल 58, पंचायत समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement