उम्मीदवारी में पुरुषों से आगे महिलाएंनामांकन में प्रत्याशियों ने जम कर किया खर्चफोओ 5 कैप्सन-उपस्थित पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड में नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के बीच खूब रुपये उड़ाये. सैकड़ों समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के बीच लंबी-लंबी वाहनों के कतार में प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे थे. फूलों का माला पहने प्रत्याशी समर्थकों के साथ अबीर-गुलाल से लाल हो रहे थे. इसी बीच समर्थकों की भी खूब चांदी कटी. लोगों ने जम कर मुरगा, मीट, मिठाई का लुफ्त उठाया. पूड़ी, बुंदिया, रसगुल्ले की बारिश प्रत्याशी अपने समर्थकों पर करते रहे. नामांकन के दौरान यह भी देखने को मिला कि एक ही समर्थक दूसरे के साथ भी भी पहुंचे रहे थे. मुखिया प्रत्याशियों के साथ ट्रैक्टर, टेंपो में महिला-पुरुष लद कर आते थे. हालांकि जगह- जगह टेंट लगा कर मुखिया प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के खाने की व्यवस्था की थी. नामांकन के दौरान प्रखंड में मेला सा नजारा दिख रहा था. मुखिया पद पर 152 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. इसमें महिला प्रत्याशी 77, पुरुष प्रत्याशी 75 हैं. जबकि सरपंच पद पर 91 ने नामांकन दाखिल किया. इसमें पुरुष 14, महिला उम्मीदवार 37 हैं. समिति सदस्य में 137 लोगों ने परचा दाखिल किया. इसमें महिला 74 पुरुष उम्मीदवार 63 हैं. लिहाजा महिला प्रत्याशियों को सभी पदों पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है. मालूम हो की नामांकन की जांच नौ अप्रैल को होगी, जबकि नाम वापसी 11 अप्रैल को होगी. उसी दिन शाम में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. नामांकन के दौरान पर्यवेक्षक विजय रंजन, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ संजय कुमार, संपर्क पधाधिकारी नीरज ठाकुर, सीआई रंजन उपाध्याय, जीपीएस मोक्र्रम ने हर टेबुल पर घूम-घूम कर निरीक्षण करते देखे गये.
उम्मीदवारी में पुरुषों से आगे महिलाएं
उम्मीदवारी में पुरुषों से आगे महिलाएंनामांकन में प्रत्याशियों ने जम कर किया खर्चफोओ 5 कैप्सन-उपस्थित पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड में नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के बीच खूब रुपये उड़ाये. सैकड़ों समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के बीच लंबी-लंबी वाहनों के कतार में प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे थे. फूलों का माला पहने प्रत्याशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement