अगलगी में नौ परिवार के घर जलकर राख फोटो-6 कैप्सन- अग्निकांड के बाद दुखी पीड़ित परिवार.प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड के महेशपुर पंचायत और बांसगांव पंचायत की सीमा पर बसे शिहिगांव में बुधवार की रात लगभग तीन बजे अचानक आग लग जाने से नौ परिवार के घर जलकर राख हो गये. इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति भी जल कर राख हो गयी. रात होने की वजह से लोग कुछ समझ पाते, इसके पूर्व ही सब कुछ जल कर राख हो गया. यह घटना यदि दिन में होती, तो इतनी क्षति नहीं होती. हालांकि ग्रामीणों ने अपने दम पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और नौ घर जलकर राख हो गये. इस अग्निकांड में शिहिगांव के मुसोमात फातीमा खातून, नसीमा खातून, पुतली खातून, मुसोमात मंगली, हाजेरा खातून, नाहीदा खातून, सकीना खातून, चांदमेरा खातून का घर जला है. घटना के बाद पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने वालों का तांता गुरुवार को लगा रहा. सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मुजा, रकेउद्दीन चौधरी, पूर्व मुखिया मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद इफ्तेखारुज्जमा, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद मुस्ताक, मधुवा, रकिबुल, मोहम्मद नूर मोहम्मद आजाद ने प्रशासन से अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर धचना ग्राम के अग्निपीड़ित को आश्वासन के बाद भी अब तक सहायता राशि नहीं मिली है. जिससे पीड़ित परिवार के सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. ज्ञात हो कि अंचल निरीक्षक व हलका कर्मचारी का निरीक्षण हो गया है. सहायता जल्द मिलने की आश्वासन के बाबजूद घटना के दूसरे दिन बीत जाने के बाद भी सहायता राशि नहीं मिली है.
BREAKING NEWS
अगलगी में नौ परिवार के घर जलकर राख
अगलगी में नौ परिवार के घर जलकर राख फोटो-6 कैप्सन- अग्निकांड के बाद दुखी पीड़ित परिवार.प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड के महेशपुर पंचायत और बांसगांव पंचायत की सीमा पर बसे शिहिगांव में बुधवार की रात लगभग तीन बजे अचानक आग लग जाने से नौ परिवार के घर जलकर राख हो गये. इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement