9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ा-कचरा का अंबार दुर्गंध से लोग परेशान

कटिहार : नगर निगम का दर्जा प्राप्त कटिहार इन दिनों गंदगी दुर्गंध से परेशान है. जिसके कारण लोगों का राह चलना दूभर है. वहीं स्थानीय मोहल्ला वासी परेशान हैं. वैसे तो कचरा से परेशान लोग नगरपालिका, नगर परिषद से ही है नगर निगम बनने के बाद आस जगी कि कुछ हद तक इस कचरे से […]

कटिहार : नगर निगम का दर्जा प्राप्त कटिहार इन दिनों गंदगी दुर्गंध से परेशान है. जिसके कारण लोगों का राह चलना दूभर है. वहीं स्थानीय मोहल्ला वासी परेशान हैं. वैसे तो कचरा से परेशान लोग नगरपालिका, नगर परिषद से ही है नगर निगम बनने के बाद आस जगी कि कुछ हद तक इस कचरे से निजात मिलेगी. परंतु यह सपना भी धूमिल हो गया. आलम यह है कि कचरा सड़कों पर पड़ा रहता है और निगम सफाई कर्मी मस्ती करते हैं. कचरे की बात करें तो सबसे पहले नाले का कचरा का नाम आता है. नाला के कचरे की सफाई कर नाला के बगल में ही रख दिया जाता है.

जिससे दुर्गंध निकलते रहता है और लोग परेशान रहते हैं. वहीं कूड़ा कचरा सड़क पर पड़ा रहता है. निगम प्रशासन मूक दर्शक बने रहता है. शहर के न्यू मार्केट में आये दिन कचरे का भरमार पड़ा रहता है. लेकिन सफाई नहीं होती है. इस इलाके के मुख्य सड़क पर ही यह नजारा दिखने को मिलता है. वहीं गामी टोला जाने वाली सड़क के बगल में कचड़ा फेंक दिया जाता है.

लेकिन सफाई नहीं होती है. दौलत राम चौक से बड़ा बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर भी कचरा रहता है. लेकिन सफाई नहीं होती है. मेयर विजय सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था व कूड़ा का उठाव करने की व्यवस्था की गयी है. यदि कही कूड़ा उठाव में लापरवाही हो रही है तो इस पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें