घटना को लेकर मृतक के भाई ने बहनोई पर हत्या करने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कर करायी है. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Advertisement
शेणू के लिए वेलेंटाइन डे बना डेथ डे
घटना को लेकर मृतक के भाई ने बहनोई पर हत्या करने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कर करायी है. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कटिहार : वेलेंटाइन डे जो एक प्रेमी- प्रेमिका, पति व पत्नी के लिए खास दिन होता है. जिसे लेकर देश सहित विदेशों में भी […]
कटिहार : वेलेंटाइन डे जो एक प्रेमी- प्रेमिका, पति व पत्नी के लिए खास दिन होता है. जिसे लेकर देश सहित विदेशों में भी एक धूम सी रहती है. उससे कुछ देर पूर्व शनिवार की देर रात आजमनगर निवासी सोनाक्षी उर्फ शेणू की डेथ डे बन गया. घटना को लेकर मृतक के भाई ने बहनोई पर हत्या करने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कर करायी है.
पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमनगर थाना से महज कुछ दूरी पर ही भरत यादव का घर है. हसनगंज प्रखंड के कालसर निवासी तेजनारायण यादव ने वर्ष 2009 में अपनी पुत्री सोनाक्षी की शादी आजमनगर के भरत यादव से की थी. कुछ दिनों तक सब कु छ ठीक रहा. परिजनों ने बताया कि भरत की पहचान झोला छाप डॉक्टर के रूप में भी क्षेत्र में थी. वह क्षेत्र के मरीजों का भी इलाज करता था. परिजनों ने आरोप लगाया कि धीरे धीरे रिश्ते में खटास आने लगी और दोनों के बीच मारपीट जैसी घटनाएं होने लगी. इस बीच शेणू दो पुत्री की भी मां बनी.
देर रात डकैती की बात ससुराल वालों से कही : भरत ने शेणु के परिजनों को शनिवार की रात फोन कर कहा कि घर में डकैती हो गयी है. इसके बाद शेणू के शरीर में किसी प्रकार की हरकत नहीं हो रही है. इस बात को लेकर शेणु के परिजन ने बताया कि उसे किसी डॉक्टर के पास दिखायें. सुबह जब शेणु के घर वाले बेटी के ससुराल पहुचें तो ताला बंद पाया. जहां से उसे पता चला कि शेणू की मौत हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement