खस्ताहाल खेल मैदान, खिलाड़ी हुए पस्त फोटो:::::::::नहीं है-देखरेख के अभाव में खेल मैदान की हालत जर्जरप्रतिनिधि, कटिहारशहर में स्थापित कई खेल मैदान देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुका है. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. वहीं मैदान जर्जर होने से खिलाडि़यों को खेलने में असुविधा हो रही है. खेल मैदान की बात करें तो सबसे पहले आउटडोर खेल मैदान की बात आती है. आउटडोर खेल में खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स इत्यादि खेल मुख्यत: शामिल है. इन खेलों को खेलने के लिए मुख्य रूप से शहर में नगरपालिका मैदान, श्रम कल्याण मैदान, महेश्वरी एकेडमी मैदान इत्यादि शामिल है. जिसकी हालत जर्जर हो चुकी है. आइए नजर डालते हैं इन मैदानों की वर्तमान हालात पर. नगरपालिका मैदान की हालतनगर पालिका मैदान को हमलोग राजेंद्र स्टेडियम के नाम से भी जानते हैं. जिले का एकमात्र यही स्टेडियम है, जो खिलाडि़यों के लिए सार्वजनिक है. इस मैदान की देखरेख नगर निगम के जिम्मे है. मैदान में जगह-जगह खड्डे उभर आये हैं. घास बड़ा-बड़ा हो गया है. हल्की बारिश में पूरा मैदान में पानी जम जाता है. जिसको निकालना निगम के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होता है. वहीं असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की बोतलें मैदान में फेंक दिया जाता है. श्रम कल्याण केंद्र मैदान की हालतडेहरिया स्थित श्रम कल्याण मैदान की हालत इन दिनों जर्जर हो चुका है. इस मैदान में खेलने के लिए खिलाड़ी कतराते हैं. कारण कि मैदान में घुटना भर गड्ढा हो गया है. नाला का पानी बहता है. कूड़ा-कचरा का अंबार लग गया है. क्या कहते हैं खिलाड़ीखिलाडि़यों में सिकंदर राउत, गुड्डू पासवान, राजू, पप्पू शर्मा, चंचल, फूल इत्यादि ने बताया कि मैदान की हालत जर्जर होने से रेलवे मैदान में जाकर अभ्यास करते हैं. यदि मैदान को सुदृढ़ कर दिया जाय तो खिलाड़ी खेल के माध्यम से जिले का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर से ऊंचा करेंगे.
BREAKING NEWS
खस्ताहाल खेल मैदान, खिलाड़ी हुए पस्त
खस्ताहाल खेल मैदान, खिलाड़ी हुए पस्त फोटो:::::::::नहीं है-देखरेख के अभाव में खेल मैदान की हालत जर्जरप्रतिनिधि, कटिहारशहर में स्थापित कई खेल मैदान देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुका है. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. वहीं मैदान जर्जर होने से खिलाडि़यों को खेलने में असुविधा हो रही है. खेल मैदान की बात करें तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement