गार्ड के विरोध पर चलायी गोली फोटो नं. 30,31 कैप्सन – गोली का खोखा दिखाते पुलिस कर्मी, बाउंड्रीवॉल पर कटी तार का जायजा लेते पुलिस कर्मी-बारसोई टेलीफोन एक्सचेंज में बाउंड्रीवॉल का तार काट घुसे अपराधी, –डेढ़ वर्ष पूर्व हो चुकी है 48 बैटरी की चोरी-मौके से गोली का खोखा बरामदप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई में सोमवार की देर रात टेलीफोन एक्सचेंज के बाउंड्रीवॉल पर लगे तार काट कर बीएसएनएल कार्यालय परिसर में दो अपराधी प्रवेश कर गये. परिसर में उपस्थित गार्ड द्वारा विरोध किये जाने पर गोली चलाते हुए अपराधी बाहर भागने में सफल हो गये. घटना की सूचना बारसोई थाना को नहीं दी गयी. दूसरे दिन मंगलवार की सुबह आसपास के लोग रात की घटना के बारे में बातचीत चौक-चौराहे पर कर रहे थे. जिसे सुन समाजसेवी रिंकु सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी डीएसपी चंद्रिका प्रसाद, पुलिस निरीक्षक रजनीकांत, थाना प्रभारी दलजित झा घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिए. छानबीन में घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद हुआ. डीएसपी श्री प्रसाद ने कहा कि बैटरी चोरी की मंशा से ये लोग आये होंगे. क्योंकि इससे पहले भी डेढ़ वर्ष पूर्व 48 बैटरी की चोरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि उसके बाद से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर दी गयी थी. जिसके कारण इस बार अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. वहीं थाना प्रभारी को मामला दर्ज करते हुए अपराधियों को ढूंढ़ने की बात कही. वहीं कार्यालय के टीटीए मोहन कुमार ने कहा कि हमारे कार्यालय परिसर में विभाग के कर्मचारी आरएम हेमचंद्र मिश्रा के अलावे एक चार का गार्ड रात्रि में गश्ती लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि दो अपराधी तो अंदर प्रवेश कर चुके थे. जबकि बाहर के कुछ टार्च दिखा दिखा रहे थे. ऐसा लगता है अपराधी दर्जनों की संख्या में थे. उन्होंने कहा कि अपराधी की मंशा अगर बैटरी ले जाने की होगी तो दो कुछ नहीं कर पाते. अवश्य ही अपराधी दर्जन भर होंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था देख घबरा कर वे भाग गये होंगे. वहीं मामले को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस जांच में जुटी है.
गार्ड के विरोध पर चलायी गोली
गार्ड के विरोध पर चलायी गोली फोटो नं. 30,31 कैप्सन – गोली का खोखा दिखाते पुलिस कर्मी, बाउंड्रीवॉल पर कटी तार का जायजा लेते पुलिस कर्मी-बारसोई टेलीफोन एक्सचेंज में बाउंड्रीवॉल का तार काट घुसे अपराधी, –डेढ़ वर्ष पूर्व हो चुकी है 48 बैटरी की चोरी-मौके से गोली का खोखा बरामदप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई में सोमवार की देर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement