कटिहार : जिले के डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत द्वाशय पंचायत के महेश लाल मंडल का तीन पुत्र एक साल के भीतर लापता हो गया. तीन पुत्र के लापता हो जाने से श्री मंडल के ऊपर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. अभी हाल ही में उनका एक बीस वर्षीय बेटा धर्मेंद्र मंडल लुधियाना से आम्रपाली एक्सप्रेस में घर आने के रवाना हुआ.
बकौल महेश लाल 17 दिसंबर 2015 को उनका बेटा धर्मेंद्र लुधियाना स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस में चढ़ा, लेकिन वह आज तक घर नहीं पहुंचचा. जब 19 दिसंबर को वह कटिहार स्टेशन आम्रपाली एक्सप्रेस के आने पर गये तो उस ट्रेन से वह नहीं उतरा. स्टेशन पर काफी खोज-बीन की. फिर सगे-संबंधियों के यहां भी जाकर खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. श्री मंडल ने बताया कि उनका एक बेटा तरुण मंडल भी लुधियाना के एक फैक्टरी में काम करता है. तरुण ने ही 17 दिसंबर को धर्मेंद्र को आम्रपाली एक्सप्रेस में चढ़ाया था.