14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-एक कर तीन बेटे के गुम होने से पिता सदमे में

कटिहार : जिले के डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत द्वाशय पंचायत के महेश लाल मंडल का तीन पुत्र एक साल के भीतर लापता हो गया. तीन पुत्र के लापता हो जाने से श्री मंडल के ऊपर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. अभी हाल ही में उनका एक बीस वर्षीय बेटा धर्मेंद्र मंडल लुधियाना से आम्रपाली एक्सप्रेस […]

कटिहार : जिले के डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत द्वाशय पंचायत के महेश लाल मंडल का तीन पुत्र एक साल के भीतर लापता हो गया. तीन पुत्र के लापता हो जाने से श्री मंडल के ऊपर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. अभी हाल ही में उनका एक बीस वर्षीय बेटा धर्मेंद्र मंडल लुधियाना से आम्रपाली एक्सप्रेस में घर आने के रवाना हुआ.

बकौल महेश लाल 17 दिसंबर 2015 को उनका बेटा धर्मेंद्र लुधियाना स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस में चढ़ा, लेकिन वह आज तक घर नहीं पहुंचचा. जब 19 दिसंबर को वह कटिहार स्टेशन आम्रपाली एक्सप्रेस के आने पर गये तो उस ट्रेन से वह नहीं उतरा. स्टेशन पर काफी खोज-बीन की. फिर सगे-संबंधियों के यहां भी जाकर खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. श्री मंडल ने बताया कि उनका एक बेटा तरुण मंडल भी लुधियाना के एक फैक्टरी में काम करता है. तरुण ने ही 17 दिसंबर को धर्मेंद्र को आम्रपाली एक्सप्रेस में चढ़ाया था.

पहले से है दो बेटा लापता
श्री मंडल ने बताया कि लुधियाना में उनका चार बेटा काम करता था. 2015 के शुरू में ही इसी तरह अरुण मंडल व मिथुन मंडल लुधियाना से घर आने के लिए आम्रपाली एक्सप्रेस में चढ़ा था, लेकिन वह भी आज तक घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन करने के बाद निराश होकर वह घर पर बैठ गये. मेहनत मजदूरी कर आजीविका चलाने वाले श्री मंडल का तीसरे बेटे के गुम होने से उनकी स्थिति बिगड़ती जा रही है. श्री मंडल को स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस में सूचना देने की सलाह दी है. ग्रामीणों की मदद से श्री मंडल स्थानीय पुलिस के अलावा रेल एसपी व सिविल एसपी से गुहार लगाने की तैयारी में हैं. सोमवार को डंडखोरा थाना पहुंच कर श्री मंडल ने थानाध्यक्ष को घटनाक्रम की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने उन्हें सहयोग करने का भरोसा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें