पुलिस ने दियारा चलाया सर्च अभियान फोटो नं. 39,40 कैप्सन-गश्ती के दौरान दियरा में पुलिस बाइक पर. प्रतिनिधि, कुरसेला दियरा में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, कलाई, मक्का आदि फसलों के सुरक्षा को लेकर कुरसेला थाना पुलिस ने रविवार को गहन गश्ती कर कई स्थानों पर छापामारी की. थानाध्यक्ष अनोज कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों व सैफ जवानों ने गोबराही व बटेशपुर दियारा में गश्ती कर जनमानस के बीच शांति सुरक्षा का पैगाम दिया. पुलिस के इस अभियान में सीओ धीर बालक राय सहित पंचायतों के कई जनप्रतिनिधि साथ थे. पुलिस गश्ती अभियान का कारवां गंगा नदी पार कर गोबराही घाट टोला पहुंची और यहां से छापामारी और गश्ती का कार्य प्रारंभ हो गया. तकरीबन दो दर्जन बाइकों पर सवार पुलिस बलों आदि का काफिला दियारा क्षेत्रों में धुल उड़ाती बटेशपुर पुलिस कैंप पर पहुंची. पुलिस ने यहां अपराधियों को दबोचने के लिए कई घरों में छापामारी किया. यहां से पुलिस गश्ती दल का जत्थ बटेशपुर दियारा के भागलपुर सीमा क्षेत्र तक पहुंची. रास्ते में पुलिस का अपराधियों को गिरफ्त में लेने का प्रयास जारी रहा. बटेशपुर दियारा पुलिस कैंप के जवानों को दियारा में सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिये गये. पुलिस कार्रवाई का सिलसिला दियारा में यहां से आगे बढ़ता चला गया. मीलों का फासला तय करते हुए दियारा के बिहड़ों से गुजरते हुए पुलिस अभियान दल गोबराही दियारा के पुलिस कैंप पर आयी. यहां पुन: दुर्गास्थान टोला कैंप टोला के गांवों में गश्ती के साथ नामित अपराधियों की गिरफ्तारी पर छापामारी किया गया. गोबराही पुलिस कैंप के अधिकारियों व सैफ जवानों को दियारा में अमन चैन बनाये रखने पर तत्परता और कार्रवाई पर दिशा निर्देश दिये गये. सीओ और थाना अध्यक्ष द्वारा दियारा क्षेत्र के कई भू-खंडों का गहराई से अवलोकन किया गया. स्थानीय ग्रामीणों के पास पहुंच कर पुलिस अधिकारी व सीओ द्वारा अपराधियों से सुरक्षा और फसल रक्षा का आश्वासन दिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि गोबराही और बटेशपुर के दियारा क्षेत्र में पुलिस कैंप के होने से अपराधियों से असुरक्षा और अशांति पैदा होने का भय दूर हुआ है. थाना पुलिस का दियारा क्षेत्र में पुलिस गश्त के कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं. जिससे दियारा के कृषक खेतों में फसल लगा कर उपज प्राप्त कर रहे हैं. संभावना है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां के किसान कलाई, मक्का, दलहन, तेलहन पैदावार को घरों तक लाने में सफल होंगे. थानाध्यक्ष का दियारा में सुरक्षा शांति के दिशा में किये गये प्रयासों का हम ग्रामीण सराहना करते हैं. दुबक गये अपराधी————-दियारा में पुलिस की सघन गश्ती की कार्रवाई से अपराधिक तत्व मांद में दुबक गये. बताया जाता है कि पुलिस के बढ़ते गतिविधि के खौफ से दियारा क्षेत्र में लूके छुपे विचरण करने वाले अपराधी भी इलाका छोड़ दूसरे महफूज ठिकानों पर चले गये. आपराधिक मामलों में वांछित अपराधी भी पुलिस आने का भनक पाकर घरों को छोड़ भाग खड़े हुए. जिस वजह से पुलिस छापामारी में किसी भी अपराधियों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पायी. पुलिस अपराधियों को दबोचने और लोहा लेने के मंशा लिये दियारा के खेत-खलिहानों में भी खूब भटकी. उत्साह भय का मंजर रहा——————पुलिस का काफिला देख दियारा के गांव के लोगों में उत्साह और भय की मिली जुली स्थिति देखी गयी. बच्चे बाइक पर पुलिस सवारों के अग्नेयास्त्र लिये काफिले को देख उत्साहित नजर आ रहे थे. किसान, मजदूर पुलिस कारवां के दियारा में भ्रमण से उत्सुकता भरी नजरों से देख रहे थे. माजरा नहीं समझने वाले कुछ लोगों में भय छा गया था. पुलिस के द्वारा दियारा में चलाये गये इस अभियान में सअनि विजेंद्र कुमार सिंह, पश्चिमी मुरादपुर पंचायत के मुखिया लाल बहादुर मंडल, मुखिया पति बरुण मंडल, मनोज गुप्ता, अंचल अमीन सतीश कुमार, मुकेश कुमार यादव, राजकुमार महतो सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा बल साथ थे.
BREAKING NEWS
पुलिस ने दियारा चलाया सर्च अभियान
पुलिस ने दियारा चलाया सर्च अभियान फोटो नं. 39,40 कैप्सन-गश्ती के दौरान दियरा में पुलिस बाइक पर. प्रतिनिधि, कुरसेला दियरा में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, कलाई, मक्का आदि फसलों के सुरक्षा को लेकर कुरसेला थाना पुलिस ने रविवार को गहन गश्ती कर कई स्थानों पर छापामारी की. थानाध्यक्ष अनोज कुमार के नेतृत्व में बड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement