36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की जमीन से हटाया अतक्रिमण

रेलवे की जमीन से हटाया अतिक्रमण फोटो नं. 41 कैप्सन-निरीक्षण करते सोनपुर रेलवे के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल. प्रतिनिधि, बरारी कटिहार-बरौनी रेलखंड पर अवस्थित काढ़ागोला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल ने रेलकर्मियों सहित यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया. स्टेशन बाजार में रेल की जमीन से अतिक्रमण हटाया. डीआरएम […]

रेलवे की जमीन से हटाया अतिक्रमण फोटो नं. 41 कैप्सन-निरीक्षण करते सोनपुर रेलवे के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल. प्रतिनिधि, बरारी कटिहार-बरौनी रेलखंड पर अवस्थित काढ़ागोला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल ने रेलकर्मियों सहित यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया. स्टेशन बाजार में रेल की जमीन से अतिक्रमण हटाया. डीआरएम ने कहा यात्री सुरक्षा व सुविधा को रेल कटिबद्ध है. सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक (पूमरे) एमके अग्रवाल सोमवार को पूरे लाव लश्कर के साथ काढ़ागोला रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एक पर रेल विद्युत यान से पहुंचे. स्टेशन का निरीक्षण के दौरान स्टेशन बाजार पहुंचे और व्यवसायी द्वारा अतिक्रमण की गयी रेल को खाली कराया. डीआरएम ने स्पष्ट कहा एक भी अतिक्रमणकारी को बख्शा नहीं जायेगा. डीआरएम श्री अग्रवाल ने कहा कि रेल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा ही रेल की सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा. गेट लॉज 5/बी पर भीतरगामी पुल के निर्माण पर सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि लगभग पौने दो करोड़ की लागत लगेगी. जबकि रेलवे समपार वहां मौजूद हैं. जब तक रेल द्वारा जस्टीफायड नहीं होता आरयूबी संभव नहीं है. पूर्व मध्य रेल सोनपुर के डीआरएम ने बताया कि रेल विद्युतीकरण योजना कार्य की जा रही है, जो बरौनी से मानसी तक मार्च 2016 में चालू किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि मई, जून 2016 तक मानसी से कटिहार की रेल विद्युतीकरण के साथ कार्य पूर्ण होनी है. साथ ही कटिहार में यार्ड का कार्य सीआरएस के पास सेक्शन के लिए गया. आदेश मिलते ही कार्य होगा. डीआरएम ने रेल गुदड़ी हाट की भी जानकारी ली और एसएम से स्टेशन में स्वच्छता लाने की निदेश दिया. बापू सामाजिक विकास संस्था गांधी स्मृति भवन परिवार द्वारा यात्री सुविधा जैसे फूट ओवर ब्रिज बाजार तक देने, शौचालय आदि की मांग की. कई नागरिकों ने भी जनहित से जुड़े समस्या को रखा. वहीं काढ़ागोला रेलवे के आवंटित दुकानदारों का तोड़-फोड़ करने पर विरोध जताया. डीआरएम के साथ सोनपुर मंडल रेल के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें