13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंपति के हत्या मामले में बलरामपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

दंपति के हत्या मामले में बलरामपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा फोटो नं. 37 कैप्सन-आरोपी पुलिस के साथ. प्रतिनिधि, बलरामपुर बलरामपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के धुमटोला गांव में 29 दिसंबर 15 की रात को चाकू घोंप कर बेरहमी से दंपति की हत्या मामले में बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना के […]

दंपति के हत्या मामले में बलरामपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा फोटो नं. 37 कैप्सन-आरोपी पुलिस के साथ. प्रतिनिधि, बलरामपुर बलरामपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के धुमटोला गांव में 29 दिसंबर 15 की रात को चाकू घोंप कर बेरहमी से दंपति की हत्या मामले में बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना के पश्चात से ही विशेष छापामारी चलाया जा रहा था. छापामारी के दौरान मुख्य आरोपी तपन दास को उनके निवासी स्थान रंगपुर से सोमवार के अर्ध रात्रि को थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार, अवर निरीक्षक हृदय नारायण के नेतृत्व में दल बल के साथ पतन दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है. हत्या का मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी होने से थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की काफी तारीफ हो रही है. घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल था. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धुमटोला ग्राम वासी थेबेन दास के दूसरी पत्नी के रिश्तेदार प्लानिंग के तहत मेजबानी करने के लिए आये थे. खाना खाने के पश्चात घर के सभी लोग सो गये. थेबेन दास और दोनों मेजबान बरामदा में सोये तथा थेबेन दास की पत्नी सिलोता देवी, पुत्री के साथ कमरे में सो गये और पुत्र दीपक दूसरे कमरे में सोये. अर्ध रात्रि के पश्चात दोनों मेजबान पहले थेबेन दास की हत्या करने के क्रम आवाज सुन कर पत्नी सिलोता देवी उठी, तो अपराधियों ने पति पत्नी दोनों को धारदार चाकू से बेरहमी से हत्या कर दिया और पुत्री को भी मारने की कोशिश की. लेकिन पुत्री भागने में सफल हो गये. शोर सुन कर दूसरे कमरे में सो रहे पुत्र दीपक कुमार दास आया तो अपराधियों ने गौतम पर भी चाकू से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल गौतम भी जान बचा कर भागने में सफल होकर गांव में शोर मचाते हुए चले गये. ग्रामीणों के जगने की आहट सुन कर अपराधी अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गये. पुत्र दीपक के बयान पर पांच लोगों पर कांड संख्या 140/15 दर्ज कर लिया गया था. जिसमें से एक अपराधी तपन दास की गिरफ्तारी हुई है. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष—————–थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के दिन थेबेन दास के बयान पर कांड संख्या 140/15 में कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है. सभी अभियुक्तों की तहकीकात कर ली गयी है. घटना के पश्चात से ही छापामारी चल रही है. जिसमें मुख्य अपराधी को छापामारी कर गिरफ्तारी हुई है. बचे चार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर ली जायेगी. छापामारी लगातार चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें