36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानंदा की बांध पर मनरेगा योजना से बन रही सड़क

महानंदा की बांध पर मनरेगा योजना से बन रही सड़क फोटो नं. 30 कैप्सन -निर्माणाधीन सड़कें.प्रतिनिधि, कटिहार लाखों रुपये की राशि से महानंदा की बांध पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. उक्त निर्मित सड़कें गांव या टोले को नहीं जोड़ता वरन, रोहिया ढाला से बेलंदा घाट को जरूर जोड़ता है. निर्मित सड़क की […]

महानंदा की बांध पर मनरेगा योजना से बन रही सड़क फोटो नं. 30 कैप्सन -निर्माणाधीन सड़कें.प्रतिनिधि, कटिहार लाखों रुपये की राशि से महानंदा की बांध पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. उक्त निर्मित सड़कें गांव या टोले को नहीं जोड़ता वरन, रोहिया ढाला से बेलंदा घाट को जरूर जोड़ता है. निर्मित सड़क की लागत 9 लाख 46 हजार पांच सौ है. इतनी लागत से संबंधित मनरेगा विभाग एवं पंचायत के मुखिया द्वारा मनरेगा से महानंदा की कोख में मिट्टी की सड़क बना कर मिसाल पेश कर दी है. इससे आमलोगों को काफी फायदा होगा. बुद्धिजीवियों का अपना तर्क है कि जहां सड़कें बनायी गयी है, वहां हाई फ्लड के समय पानी का स्तर ज्यादा होता है. ये बातें किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में महानंदा की कोख में किये गये सरकारी राशि का उपयोग कितना सार्थक साबित हो पायेगा, ये आने वाला समय ही बतलायेगा. उधर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सालमारी के कनीय अभियंता सूत्रों ने उक्त निर्मित सड़कों का बताना हुआ कि सरकारी राशि का उपयोग ुआ है. इस संदर्भ में कार्यक्रम पदाधिकारी आजमनगर राजेश कुमार ने बताया कि महानंदा की कोख में 9 लाख 46 हजार पांच सौ की लागत से सड़कें बनायी गयी, जो अत्यंत आवश्यक था और मनरेगा वहीं कार्य कराती है. जहां विकास कार्य की दरकार होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें