कटिहार : पंजाब के पठानकोट एयरवेस एयरफोर्स स्टेशन में आतंकी हमले के मद्देनजर आइबी ने देश में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया है. हाइ अलर्ट को लेकर रेलवे भी अपनी सुरक्षा गतिविधि तेज कर दी है. सनद हो कि आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब के निर्देश पर कटिहार आरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ ने रविवार को कटिहार रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों की चेकिंग की.
जिसमें राजधानी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार से दिल्ली जानेवाली अमरनाथ एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस सहित अन्य कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की सघनता से तलाशी ली गयी. इस दौरान आरपीएफ ने सघन जांच में डॉग स्कॉउड से भी सहायता लिया. जिसकी मदद से ट्रेनों में जांच की जा रही थी. आरपीएफ ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के समानों की भी सघनता से जांच की और वैसे यात्री जिसपर आरपीएफ को भी जरा सा संदेह दिखती उसके सारे समान की भी चेकिंग कर रहे थे.