7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 दिन की कार्रवाई में 593 गिरफ्तार, 10 लोगों को किया जिला बदर

18 दिन की कार्रवाई में 593 गिरफ्तार, 10 लोगों को किया जिला बदर

– 894 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई – 1.25 करोड रुपए के मादक पदार्थ को किया जब्त कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि व्यवस्था संघारण को लेकर एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिला पुलिस ने 6 से 24 अक्तूबर तक पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में भारी सफलता पाई है. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 18 दिनों की कार्रवाई में पुलिस ने 592 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 365 लोगों को जेल भेज दिया गया. जबकि रिकॉल पर कुल 227 अभियुक्त को मुक्त किया गया. हत्या के कांड में पुलिस ने चार अभियुक्त तथा हत्या के प्रयास के मामले में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई. अपहरण के मामले में छह, लूट के कांड में एक आरोपित, आर्म्स एक्ट के मामले में 15 अभियुक्त, दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के मामले में छह आरोपित को गिरफ्तार किया है. एनडीपीसी एक्ट के मामले में 21 अभियुक्त शराब के मामले में 194 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. 10 अपराधियों को जिला बदर एवं 178 को थाना बदर, 893 लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिलेमें निरोधक कार्रवाई के तहत बिहार नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत पारित निष्कासन आदेश के अनुसार जिले के 10 आदतन अपराधियों को जिला बदर तथा 178 अपराधियों को थाना बदर किया गया है. सीसीए 12 के अतर्गत 10 कुख्यात अपराध कर्मियों के निरूद्धादेश पारित कराया गया है. अब तक सीसीए 3 के अंतर्गत 205 प्रस्ताव प्रेषित किए गए हैं. इस वर्ष जनवरी माह से अब तक कुल 620 सामाजिक तत्व का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किया गया है. कटिहार जिला अंतर्गत 894 दागी पर सीसीए 3 एवं बीएनएस 126,135 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. इसके अतिरिक्त बीते छह माह में बीएनएस की धारा 126, 127, 128, 129, 135 के तहत 1693 प्रस्ताव 22425 को भेजा गया. जिसमें 15303 व्यक्तियों से बंद भराया गया ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और मतदान स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके. वाहन चेकिंग कर 24.50 लाख रुपया किया बरामद आदर्श आचार संहिता को लेकर जिले में बनाये गये विभिन्न चेक पोस्ट पर तैनात एसएसटी की टीम ने चेकिंग अभियान चला कर 24.50 लाख रुपए बरामद किया है. जिला पुलिस ने छापेमारी कर एवं वाहन चेकिंग अभियान चला कर तथा एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. जिसमें नौ कट्टा, तीन देशी, पिस्तौल तथा एक देसी मास्केट, 29 कारतूस बरामद किया. इसके अतिरिक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एवं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 2.334 किलोग्राम स्मैक जिसकी अनुमानित कीमत 23.34 लाख रुपए. 138.523 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 69 लाख 26 हजार रुपए है. पुलिस ने जब्त की है. वाहन चेकिंग एवं छापेमारी के क्रम में 3.120 किलोग्राम चांदी जिसकी अनुमानित कीमत 5.61 लाख रुपए है. पुलिस ने छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 2217 लीटर विदेशी शराब, 1224 लीटर देसी शराब बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel