प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के कैहुनिया पंचायत के बिसारे गांव में विधायक निशा सिंह ने बुधवार को फीता काट कर 551 कुंवारी कन्याओं के निकाली गयी कलश शोभायात्रा का शुभारंभ किया. अखंड हरिनाम संकीर्तन यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल, सचिव बरुण कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार मंडल ने बताया कि विधायक ने फीता काट कर कलश शोभायात्रा निकाला गया. बिसारे गांव से कुचियाही, प्राणपुर, जलला हरिरामपुर, नाथनगर, सुरेन्द्र नगर गांव तक भ्रमण कराया गया. इस मौके पर पंचायत के मुखिया अब्दुल हनान, भाजपा नेता सजल मिश्रा, चन्दन सिंह, चन्दन यादव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

