11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम बजट में रखा गया सबका ख्याल

बलिया बेलौन . आम बजट 2015 को किसी ने अच्छा कहा तो किसी ने इसे गरीब विरोधी बजट बताया है. भाजपा अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो मुजा ने कहा कि बजट में सबका ख्याल रखा गया है. कोई भी क्षेत्र छूटा नहीं है. वहीं हाजी मरगुबूल हक ने कहा कि अब तक का सबसे अच्छा आम […]

बलिया बेलौन . आम बजट 2015 को किसी ने अच्छा कहा तो किसी ने इसे गरीब विरोधी बजट बताया है. भाजपा अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो मुजा ने कहा कि बजट में सबका ख्याल रखा गया है. कोई भी क्षेत्र छूटा नहीं है. वहीं हाजी मरगुबूल हक ने कहा कि अब तक का सबसे अच्छा आम बजट पेश किया गया है. देश की आर्थिक व्यवस्था सुधारने पर बल दिया है. सूरजापुरी आर्गनाइजेशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोलाम आमीर ने कहा कि यह बजट कॉरपोरेट घराना को खुश करने के लिए है. गरीब के लिए बजट में कुछ नहीं है. आम आदमी कदवा विधानसभा प्रभारी डॉ एमआर हक ने कहा कि चुनाव में झूठे वादे कर सत्ता में काबिज होने के बाद अपने पहले बजट में केंद्र सरकार की पोल खुल गयी है. यह सरकार गरीब विरोधी है. बजट से साफ झलकता है. कांग्रेस नेता मसूद आलम ने कहा कि बजट घिसा-पिटा है. जन कल्याण के लिए बजट में कुछ नहीं है. बेलौन के मो शाहिद हुसैन ने बजट पेश होने के बाद कहा कि बिहार की जनता समझती है. आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. निस्ता के अनजार आलम ने कहा कि पंचायती राज के लिए बजट में कुछ नहीं है. कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया भौनगर के सैयद सज्जाद हुसैन, मधाईपुर के आफाक अख्तर, शिकार के वसीम अख्तर, पैक्स अध्यक्ष मो आरफीन, बेलौन के मेराज आलम, रसलपुर के सैयद इश्तियाक हुसैन, शेखपुरा के दीपक कुमार सरकार, चनदहर के महमूद आलम, बिझाड़ा के शाहिदूर रहमान, बेनी जलालपुर के मो नाहीद आलम, रिजवानपुर के मो शाकीर हुसैन आदि ने भी व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel