16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 26 पशु बरामद, ट्रक जब्त

बंगाल तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 26 पशु बरामद, ट्रक जब्त

अमदाबाद अमदाबाद पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के बगुलागढ़ चौक के समीप मुख्य सड़क पर पश्चिम बंगाल तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशी से लदा एक ट्रक को जब्त किया गया है. ट्रक पर 26 पशु बरामद किया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुअनि सुनील कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ सोमवार की रात्रि गश्ती में थे. 3:30 बगुलागढ़ चौक के समीप मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी ट्रक को रोक कर चालक से पूछताछ करने पर चालक ने ट्रक में मवेशी लोड कर पश्चिम बंगाल ले जाने की बात कही. ट्रक के अंदर देखा तो पता चला कि क्षमता से अधिक मवेशी लोड किया है. ट्रक को जब्त कर अमदाबाद थाना लाया गया. सभी मवेशियों को उतार कर मवेशियों का इलाज कराया गया. मवेशियों को चारा दिया गया. उन्होंने बताया कि ट्रक 26 मवेशी लोडेड था. मवेशी तस्करी मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि उस पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें