13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के 25 खिलाड़ियों ने जीता पदक

41वीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के 25 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने दबदबा बनाते हुए सात स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रौशन करने में सफलता पायी है.

सात स्वर्ण पदक जीत कर बढ़ाया जिले का मान, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में उत्साह

कटिहार. बरेली के स्पोटर्स स्टेडियम में 20 से 23 नवंबर तक आयोजित 41वीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के 25 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने दबदबा बनाते हुए सात स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रौशन करने में सफलता पायी है. इससे खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में उत्साह है. खिलाड़ियों के इस शानदार उपलब्धि पर कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र सिंहा, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, संघ के सदस्यों में इमरान, उद्धव कृष्ण, दिव्यम कुमार, अरमान, हीरा कुमार, ब्यूटी रानी, पलक कुमारी, पीहू कुमारी, प्रिंस राज एवं अन्य खेल प्रेमियों ने पदक प्राप्त खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. ताइक्वांडो संघ कटिहार के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 20 से 23 नवंबर 2025 तक बरेली (यूपी) के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 41वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया गया था. बिहार से उपरोक्त वर्णित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 107 सदस्यों वाली टीम में भाग लिया था. कटिहार से 30 खिलाड़ियों ने बिहार ताइक्वांडो टीम में शामिल होते हुए भाग लिया था. जिले के 25 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय पदक प्राप्त कर कटिहार जिले का नाम रोशन किया है. कटिहार से सात स्वर्ण, छह रजत एवं 12 कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने कटिहार खेल जगत में उत्साह का माहौल बना दिया है.

इनलोगों ने जमाया पदक पर कब्जा

ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह अंतर्राष्ट्रीय रेफरी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गोल्ड पाने वाले खिलाड़ियों में विकास कुमार यादव, कुमार गौरव, पुष्पेश कुमार, श्रेया, अविनाश कुमार सहनी, आयुष कुमार, कुसुम कुमारी का नाम शामिल है. जबकि ब्राउंज में राहुल कुमार दास, ललन कुमार, रोशन कुमार, मकसूद आलम, रविशंकर झा, ज्योति कुमारी झा, प्रकाश कुमार झा, अंजली कुमारी, निकिता कुमारी एवं अंजलि कुमारी का नाम शामिल है. सिल्वर पाने वाले में शिवशंकर झा, शिखा कुमारी, सुहानी खातून, अंजली रमण, सिमरन कुमारी, विकास कुमार, सचिन कुमार एवं हषित कश्यप आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel