7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान की खरीद नहीं होने से किसान परेशान

बलरामपुर . पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान हैं. किसानों ने कहा है कि अगर 24 दिसंबर तक धान की खरीदारी नहीं होती है, हम किसान आंदोलन को विवश हो जायेंगे. शाहपुर पैक्स अध्यक्ष नसरीन बेगम ने बताया कि लगातार किसानों द्वारा पूछा जा रहा है कि अब तक […]

बलरामपुर . पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान हैं. किसानों ने कहा है कि अगर 24 दिसंबर तक धान की खरीदारी नहीं होती है, हम किसान आंदोलन को विवश हो जायेंगे. शाहपुर पैक्स अध्यक्ष नसरीन बेगम ने बताया कि लगातार किसानों द्वारा पूछा जा रहा है कि अब तक आप लोग किसानों से धान क्यों नहीं खरीद रहे हैं. 24 दिसंबर तक हमलोग इंतजार करेंगे. इसके बाद हमलोगों को मजबूरन बंगाल के बाजार में कम दामों में धान बेचना पड़ेगा. हम किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. कब तक केंद्र सरकार से सम्मानजनक मूल्य का इंतजार करेंगे. सरकार से जो न्यूनतम निर्धारित मूल्य 1360 रुपये प्रति क्विंटल है. साथ में बोनस 300 रुपये प्रति क्विंटल लेकिन सरकार अबतक किसानों का धन नहीं खरीद रही है. नसरीन बेगम ने बताया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी से पूछे जाने पर कहा कि आपलोग धान अधिप्राप्ति कीजिये लेकिन समिति के नाम से कोई लिखित चिट्ठी नहीं भेजा है. इसका मतलब है कि विभाग अबतक पूर्ण रूप से तैयार नहीं है. किसानों में मो यूसुफ, माह आलम, अब्दुल बारी, मास्टर मो यासीन, मो एहसान, अब्दुल लतीफ, मो सााहिल अहमद, नंदकिशोर, मो रफीक, नजरूल खान, जब्बार, मो शमीम, मो फैयाज, मो कलाम, खितिश चंद्र दास, दिवाकर नुनिया, मो अतीकूर रहमान, मो इंतेसार आलम, मो अजीमूल हक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel