केइसी से मैकेनिकल पासआउट छात्र आदेश ने देश भर में लाया 380 वां रैंक कटिहार कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के 14 छात्र-छात्राओं ने गेट 2025 की परीक्षा में बाजी मारी है, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पासआउट आदेश कुमार झा ने ऑल इंडिया में 380वां रैंक लाकर परचम लहराने में सफल रहा है, यांत्रिक, इलेक्ट्रीकल, सिविल और सीएसई के छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्णता हासिल कर कॉलेज का मान बढ़ाया है, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज की प्राचाया डॉ रंजना कुमारी ने बताया कि गेट 2025 की परीक्षा में सफल होना गर्व की बात है, उनकी सफलता उनकी कड़ी मेहनत, शिक्षा की गुणवत्ता को संस्था में प्रदान की गयी, उनलोगों का परिणाम निसंदेह उच्च शिक्षा और प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कई अवसर खोलेगा, उन्होंने बताया कि गेट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग और विज्ञान में विभिन्न स्नातक विषयों की व्यापक समझ का आकलन करती है, गेट में अहता प्राप्त करने के लिए आइटीआइटी और एनआइटी जैसे प्रमुख संस्थानों में स्नतकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवश्यक है, साथ ही आइआइटीएस , एनआइटी की तरह, साथ ही सार्वजिनक क्षेत्र के पीएसयू में भती के लिए माना जाता है, छात्रों की सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा कि सफल छात्रों ने उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए कॉलेज संकाय और प्रशासन के लिए आभार व्यक्त किया है, उन्होंने चुनौतीपूर्ण शैक्षणिक वातावरण और व्यापक पाठ्यक्रम को स्वीकार किया जिसने उन्हें कठोर परीक्षा के लिए तैयार किया, चौदह छात्रों में ईईई से साक्षी कुमारी को 3803, सरोज चौधरी 5406, मैकेनिकल से अमन कुमार को 6902, सिविल से कमजीत कुमार को 6015 रैंक प्राप्त हुआ है, छात्र छात्राओं की गेट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट सफलता पर कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद प्रसाद, प्रोफेसर डॉ राम कुमार, डॉ धर्मवीर यादव समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारियाें ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है