कोढ़ा (कटिहार) : थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में ढाई माह पूर्व प्रेम विवाह कर घर बसायी नवविवाहिता की दहेज लोभियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद पूरा परिवार घर छोड़ कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तथा शव का पोस्टमार्टम कराया. इस मामले को लेकर मृतिका के पिता ने कोढ़ा थाने में आवेदन देकर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक, सोनवर्षा गांव निवासी मो रज्जाक की 18 वर्षीय पुत्री आलोनी खातून का गांव के ही मो मंजूर अली के पुत्र मो दुलाल से ढाई माह पूर्व प्रेम विवाह हुअा था.
शादी के बाद मृतिका के पति, सास-ससुर वाले दहेज की मांग करने लगे. इस पर मो रज्जाक ने मो दुलाल को एक लाख रुपये और सोने का आभूषण दिया. फिर भी दहेजलाेभी राशि की डिमांड करते रहे और दुल्हन को प्रताड़ित करने लगा. रविवार की सुबह जब मो रज्जाक घर से अपने खेत की तरफ निकला, तो मो दुलाल के घर के पास हंगामा होता हुआ देखा, तो वह अंदर चला गया. वहां मृत अवस्था में 18 वर्षीय अलोनी खातून पड़ी हुई थी. इसके शरीर पर जख्म के कई निशान थे. घटना को देख पीड़ित परिवार के लोगों ने कोढ़ा थाना पुलिस को सूचना दी.