कटिहार : शहर में सफाई कर्मियों के हड़ताल से वापस आने व सफाई कार्य शुरू होने के बावजूद कई स्थानों पर अब भी कूड़े कचरे व गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कई मुहल्ले की सड़कों पर इतना कूड़ा कचरा जमा है कि पूरा सड़क ही कूड़े से पट गया है.
Advertisement
शहर में सफाई व्यवस्था नदारत
कटिहार : शहर में सफाई कर्मियों के हड़ताल से वापस आने व सफाई कार्य शुरू होने के बावजूद कई स्थानों पर अब भी कूड़े कचरे व गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कई मुहल्ले की सड़कों पर इतना कूड़ा कचरा जमा है कि पूरा सड़क ही कूड़े से पट गया है. जिसके कारण लोगों को […]
जिसके कारण लोगों को एक तो दूगंध से जीना मुहाल हो रहा है दूसरा सड़क पर आवागमन करने में भी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन अभी मुख्य स्थानों की सफाई करा रहा है. मुहल्ले व गलियों की सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है. इसके साथ कई जगहों पर नाला गंदगी से भर गया है.
बजबजाते नाले से निकलने वाले दुर्गंध से आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. शहर का पॉश मुहल्ला कहे जाने वाले अमला टोला में कई स्थानों पर कूड़े का ढेर लगा है. सथानीय लोगों का कहना है कि 15 दिनों से अधिक समय बीत गया है. लेकिन यहां न सड़क पर झाडू लग रहा है न ही कूड़े का उठाव हो रहा है.
ऐसे में नगर निगम प्रशासन को भारी भरकम टैक्स देने का क्या फायदा है. निगम प्रशासन सिर्फ टैक्स वसूली कर अपना खजाना भरने के चक्कर में है. उसे लोगों की समस्या से कोई लेना देना है. आक्रोश प्रकट करते हुए लोगों ने कहा कि पहले निगम का कहना था कि सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. जिसके कारण शहर की सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है.
कूड़े का उठाव भी नहीं हो पा रहा है. लेकिन चार दिनों से सफाई कर्मी काम पर वापस लौट चुके हैं इसके बावजूद मुहल्ले में गंदगी, कूड़े कचरे का अंबार लगा है. हड़ताल टूटने के चार दिन बीत जाने के बावजूद कूड़े का उठाव नहीं करना यह साबित करता है कि उन्हें लोगों की सुविधा से कोई लेना देना नहीं है. सथानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम की सफाई शहीद चौक तक ही सिमित है.
इसके आगे अधिकारियों के आवास, जनप्रतिनिधियों के आवास तक सीमित होकर रह गयी है. इस दिशा में जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. शहर में कहां सफाई हो रही है कहां कूड़े का उठाव हो रहा है या नहीं कभी निगम के वरीय पदाधिकारी या मेयर जायजा नहीं लेते हैं. जिसके कारण यह स्थिति दिनों दिन गंभीर होती जा रही है.
अमलाटोला में पसरा का कूड़े का ढेर : शहर के पॉश इलाके में शुमार अमला टोला गुरुद्वारा के निकट से अंदर जाने वाली गली में पूरे सड़क पर कचरा का ढेर लगा हुआ है. यहां 15 दिनों से कचरे का ढेर जमा है. अब तो हालत यह हो गयी है कि पूरा सड़क ही कचरे से पट गया है. अब लोग सड1क से नीचे होकर आना जाना कर रहे हैं. एक दो दिन यदि कचरे का उठाव और नहीं हुआ तो इस होकर लोगों का आना जाना बंद हो जायेगा.
सथानीय लोगों को दुगंध से अलग परेशान होना पड़ रहा है. इस मुहल्ले में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर कूड़े कचरे व गंदगी का ढेर लगा हुआ है. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि निगम की ओर से साल में चार पांच बार कूड़े का उठाव के अलावा कुछ नहीं किया जाता है. यहां के सरे नाले जाम पड़े हुए हैं. जिसके कारण बजबजाते नाले व दुगंध से आसपास के लोग परेशान है. कभी इन मुहल्ले में नाले की सफाई
की दिशा में पहल नहीं हो रही है. जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं.
कई स्थानों पर गंदगी का अंबार
शहर के अनाथालय रोड, लिचर बगान, दुर्गास्थान, मिरचाईबाड़ी के कई मुहल्ले, बरमसिया, ललियाही सहित दर्जनों मुहल्ले में नगर निगम प्रशासन की ओर से कभी सफाई नहीं करायी जाती है. इन स्थानों पर रहने वाले टैक्स देकर भी साफ-सफाई जैसे मूलभूत सुविधा से लोग बहरूब है. इन स्थानों पर कई जगह कूड़े कचरे व गंदगी का अंबार है. नाले जाम पड़े हुए हैं. लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement