कटिहार : घने कोहरे के कारण दर्जन भर से अधिक लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन काफी विलंब से चल रही है. जिसके कारण यात्रियों को ठंड के मौसम में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कटिहार रेल मंडल क्षेत्र से गुजरने वाली सभी लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है.
Advertisement
ट्रेनों के विलंब से चलने पर यात्री परेशान
कटिहार : घने कोहरे के कारण दर्जन भर से अधिक लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन काफी विलंब से चल रही है. जिसके कारण यात्रियों को ठंड के मौसम में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कटिहार रेल मंडल क्षेत्र से गुजरने वाली सभी लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब […]
डीआरएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से पहुंची है. ट्रेन संख्या 15631 गुवाहाटी एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से पहुंची है. इस ट्रेन को एक 11:15 बजे पहुंचना था. लेकिन तीन घंटे विलंब रहने के कारण 2:30 बजे दिन में पहुंची है. ट्रेन संख्या 01665 हबीबगंज अगरतला एक्सप्रेस दो घंटा विलंब से पहुंची है. इस ट्रेन को 5:25 बजे पहुंचना था.
लेकिन दो घंटा विलंब रहने के कारण संध्या 7:30 बजे पहुंची है. ट्रेन संख्या 20502 आनंद विहार अगरतला राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से पहुंची है. ट्रेन को 2:30 बजे पहुंचना था. लेकिन एक घंटा विलम्ब रहने के कारण 3:30 बजे पहुंची है. ट्रेन संख्या 06336 गुवाहाटी चेन्नई एक्सप्रेस दो घंटा, आनंद विहार जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन चार घंटे विलम्ब से पहुंची है.
हमसफर सहित तीन ट्रेनें रद्द
ट्रेन संख्या 15705 कटिहार दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15714 सीतामढ़ी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन गुरुवार को रद्द कर दिया गया है. तीनों ट्रेन रद्द हो जाने से यात्रा करने वाले यात्रियों को भीषण ठंड में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
खासकर कटिहार से खुलने वाली एकमात्र ट्रेन कटिहार दिल्ली हमसफर चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पहुंचे.स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों को मालूम हुआ कि आज चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिचालन का रद्द कर दिया गया है. यह सुनते ही यात्रियों में मायूसी छा गया.
अलीपुर द्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आज 23वें दिन रद्द रहा. इस ट्रेन का परिचालन 23 दिसंबर से रद्द कर दिया गया है. जबकि इस ट्रेन से बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली की ओर यात्रा करते हैं. ट्रेन रद्द हो जाने के कारण यात्रियों को विभिन्न प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement