32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएबी बिल के विरोध का असर रेल परिचालन पर, यात्री परेशान

कटिहार : नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन को लेकर लंबी दूरी ट्रेन के परिचालन प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. राजधानी ट्रेन सहित एक दर्जन मेल/ एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे विलंब से […]

कटिहार : नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन को लेकर लंबी दूरी ट्रेन के परिचालन प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. राजधानी ट्रेन सहित एक दर्जन मेल/ एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है.

ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे विलंब से पहुंची. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को संध्या 4:10 बजे पहुंचना था. लेकिन रात्रि 10:10 बजे पहुंची है. ट्रेन संख्या 12524 नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे विलंब से कटिहार पहुंची है. ट्रेन संख्या 01665 हबीबगंज अगरतला एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब से चल रही है.
ट्रेन संख्या 15621 कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस ढाई घंटे विलंब से कटिहार पहुंची है. ट्रेन संख्या 13247 कामाख्या राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से कटिहार पहुंची. ट्रेन को रात्रि संध्या 7:00 बजे पहुंचना था. लेकिन दो घंटा विलंब रहने के कारण रात्रि 9:00 बजे पहुंची है. ट्रेन संख्या 12501 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति नई दिल्ली गुवाहाटी एक्सप्रेस निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से कटिहार पहुंची है.
नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम, त्रिपुरा, अगरतला राज्यों में विरोध प्रदर्शन को लेकर अगरतला एवं असम की ओर से आने एवं जाने वाली लंबी दूरी ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से चलने के कारण यात्रा करने वाले यात्रियों को ठंड के मौसम में विभिन्न रेलवे स्टेशन पर काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिए जाने के कारण गुरुवार को यह ट्रेन कटिहार नहीं पहुंचने के कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा स्थगित करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें