27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जिला जज ने निकाला कैंडल मार्च

कटिहार : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर देर शाम कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का सही उद्देश्य तब तक पूरा नहीं होगा. जब तक […]

कटिहार : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर देर शाम कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का सही उद्देश्य तब तक पूरा नहीं होगा. जब तक शत प्रतिशत लोग अपने अधिकारों के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक नहीं हो जाय. उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व मानवाधिकार दिवस का थीम है.

स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राइट जो कि विशेष रूप से मानवाधिकार से जुड़े लोगों संस्थानों एवं अन्य वैसे क्षेत्र जो इस कार्य में लगे हैं, के साथ सदा साथ खड़े रहने खड़े रहने मूल उद्देश्य है. जिला विधिक सेवा प्राधिकर के सचिव सह न्यायिक पदाधिकारी राजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 10 दिसंबर को पूरे दुनिया में अंतर्रष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1950 में इसकी घोषणा की गई थी.
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावे परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश वीके उपाध्याय अपर प्रधान न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे इस कैंडल मार्च पास्ट में प्राधिकार के प्रधान सहायक आशीष कुमार झा विजय शंकर झा सिंटू कुमार मुकेश कुमार सहित दर्जनों पीएलबी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें