कटिहार : सामाजिक सरोकार के मुद्दे को लेकर इस बार भी राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला लगायी जायेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने लक्ष्य के अनुरूप मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है.
Advertisement
सामाजिक मुद्दों के लिए बनेगी 432 किमी लंबी मानव शृंखला
कटिहार : सामाजिक सरोकार के मुद्दे को लेकर इस बार भी राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला लगायी जायेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने लक्ष्य के अनुरूप मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को लिखे […]
जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में मानव श्रृंखला के उद्देश्यों का जिक्र करते हुए अपर मुख्य सचिव महाजन ने तैयारी को लेकर भी निर्देशित किया है. अपर मुख्य सचिव के पत्र के साथ ही जिले में मानव श्रृंखला को लेकर दूरी भी तय कर दी गयी है. कटिहार जिले में इस बार 432 किलोमीटर मानव श्रृंखला लगायी जायेगी.
इसमें मुख्य रूट व सब रूट शामिल रहेगा. सामाजिक सरोकार के मुद्दे यथा जल जीवन हरियाली, बाल विवाह की समाप्ति, नशा-मुक्ति, दहेज उन्मूलन आदि पर केंद्रित मानव श्रृंखला की तैयारी में अभी से जुटने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही मानव श्रृंखला से पूर्व वातावरण निर्माण को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिलचस्पी सामाजिक सरोकार के मुद्दे पर अधिक रही है. यही वजह है कि हाल के वर्षों में मानव श्रृंखला के जरिए सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलायी जा रही है. पिछले वर्ष भी बाल विवाह व दहेज प्रथा पर लगायी गयी थी.
इस बार कुछ नया मुद्दा को जोड़ा गया है. मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारी को लेकर जरूरी कदम उठाने के लिए भी निर्देशित किया गया है. अपर मुख्य सचिव ने पत्र के जरिए आवश्यक निर्देश देते हुए जिले में बनने वाली मानव श्रृंखला के मुख्य रूट एवं सब रूट मैपिंग सहित अन्य तैयारी से संबंधित प्रतिवेदन 10 दिसंबर तक जन शिक्षा निदेशालय मैं समर्पित करने का भी निर्देश दिया है.
इन मुद्दों पर बनेगी मानव श्रृंखला
मानव श्रृंखला को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है. इस बार पहले के कुछ सामाजिक मुद्दे के साथ कुछ नया मुद्दा भी जोड़ा गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की माने तो आगामी 19 जनवरी को लगने वाले मानव श्रृंखला में मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह की समाप्ति व दहेज उन्मूलन अत्यधिक फोकस रहेगा. उल्लेखनीय है कि इसके पहले सरकार ने पूर्ण शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला लगाया था. पिछले साल बाल विवाह व उन्मूलन को केंद्र में रखकर मानव श्रृंखला बनाया था.
तैयारी को लेकर निर्देश : अपर मुख्य सचिव के पत्र के आते ही स्थानीय प्रशासनिक महकमा मानव श्रृंखला की तैयारी में जुट गयी है. अपर मुख्य सचिव ने पत्र में साफ कर दिया है कि मानव श्रृंखला के पूर्ण जवाबदेही जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक होगी. इस पत्र में यह भी कहा गया है कि मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर वातावरण निर्माण कराया जाय. इसके लिए जरूरी है कि व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाय.
नुक्कड़ नाटक व अन्य गतिविधियों के माध्यम से मानव श्रृंखला को लेकर वातावरण निर्माण कराया जायेगा. मानव श्रृंखला में पंचायत प्रतिनिधियों को भी शामिल करने के लिए कहा गया है. साथ ही कई जरूरी निर्देश भी दिया गया है. पत्र में डीएम को यह भी कहा गया है कि जिले में तैयारी को लेकर एक नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाय. जिससे लगातार तैयारी की समीक्षा होती रहे.
पांचवीं कक्षा तक के बच्चे नहीं होंगे शामिल
प्रस्तावित मानव श्रृंखला में प्रतिभागी के रूप में पांचवी कक्षा तक के छात्र-छात्राएं शामिल नहीं होंगे. अपर मुख्य सचिव ने इस आशय से संबंधित भी निर्देश अपने पत्र में दिया है. पत्र में डीएम और एसपी से कहा है कि सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, जीविका, स्वास्थ्य कर्मी सहित विभागों के कर्मी मानव श्रृंखला में प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लेंगे. साथ ही मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर भी कई तरह का दिशा निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement